भिवाड़ी. भिवाड़ी के खुशखेड़ा थाना पुलिस ने वाहनों की बैट्री चौरी करने वाले व चौरी की बैट्री खरीदने वाले छ बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। खुशखेड़ा थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि माल मशरुका की बरामदगी हेतु दिये गये विशेष आदेश की पालना में वाहनों की बैटरी चोरी करने वाले व चोरी गई बैटरियों की बरामदगी एवं मुलजिमान की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित की गई। गठित विशेष टीम द्वारा क्षेत्र मे नाकाबन्दी की गई एवं मुखबिर खास मामुर किये। तत्पश्चात गठित विशेष टीम द्वारा आसूचना सँकलन के आधार पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये छः मुलजिमान अमन पुत्र मुकेश कुमार जाति ओड राजपूत उम्र 25 साल निवासी मोठरंगडान थाना नारनौंद जिला हिसार हरि. हाल विजय सिंह की कॉलोनी कारोली खुशखेडा, रामपाल पुत्र ईश्वर जाति जाट उम्र 35 साल निवासी मोठ करनाल थाना नारनौंद जिला हिसार हरि हाल विजय सिंह की कारोली, राजेन्द्र पुत्र शिवचरण जाति जाट उम्र 24 साल निवासी नंगली मेघा थाना बडौदामेव जिला अलवर राज. हाल विजय सिंह की कॉलोनी खुशखेडा, हकमुद्दीन उर्फ हक्कु पुत्र अली मोहम्मद जाति मेव उम्र 40 साल निवासी उबारका थाना टपूकडा, रामहेत पुत्र रामभरोस जाति कालबेलिया उम्र 22 साल निवासी पितामपुरा थाना खानपुर झिला झालावाड राज व सब्बीर पुत्र कल्लु जाति मेव उम्र 59 साल निवासी चौखा थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरि. को औधोगिक क्षेत्र खुशखेडा से गिरफ्तार किया गया।