कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को बहरोड थाना की हवालात से भागने में सहायता करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया

0
22

भिवाड़ी. भिवाड़ी के फूलबाग थाना पुलिस ने कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को बहरोड थाना की हवालात से भागने में सहायता करने वाले दो बदमाशों दिनेश खैरोली व हिस्ट्रीशीटर अनिल उर्फ कटटन को गिरफ्तार किया गया। फूलबाग थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि प्राप्त आसूचना पर कार्यवाही हेतू गठित टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक भिवाडी द्वारा दिये गए निर्देषानुसार लक्कड चौक जाने वाले सभी रास्तों पर टीम सदस्यों को अलग-अलग वाहनों से भेजा, जैसे ही टीम सदस्य चारों तरफ से लक्कड चौक की तरफ बढे तो लक्कड चौक पर खडी गाडी मे बैठे दो लड़कें पुलिस की गाडियों को अपनी तरफ आता देखकर गाडी को भगाने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो गाडी रोककर नीचे उतरकर भागने लगे जिसे टीम सदस्यों ने पीछा कर दोनो लडकों दिनेश गुर्जर पुत्र कैलाश जाति गुर्जर उम्र 23 साल निवासी खैरोली थाना सदर महेन्द्रगढ़ जिला अलवर व थाना भिवाडी के हिस्ट्रीशीटर बदमाश अनिल उर्फ कटटन पुत्र सुभाष जाति गुर्जर निवासी सैदपुर थाना भिवाडी गिरफ्तार किया गया। बदमाशों ने पूछताछ पर भिवाडी मे सूरज सिनेमा निवासी कारोबारी के घर पर रंगदारी के लिए फायरिंग करने के लिए लक्कड चौक अपने अन्य साथियों का इन्तजार करना बताया। जिस पर मुल्जिमों से गहनता से पूछताछ की जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here