अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत,

0
38

अमेठी आबकारी विभाग का छापा आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, जिलाधिकारी अमेठी  व उप आबकारी आयुक्त अयोध्या  प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी  के पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 10/06/2023 को जनपद के *क्षेत्र- मुसाफिरखाना के थाना – बाजार शुकुल व जगदीशपुर  के अंतर्गत ग्राम- विशम्भर पट्टी, नट पुरवा,  रुदापुर व देवकली में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान कुल  लीटर अवैध 65 कच्ची शराब करीब 600 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया l इस कार्यवाही में  *04 अभियोग* आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया।साथ  ही गाँव के लोगो को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए विभाग के  टोल फ्री नम्बर अथवा संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर सूचना देने की अपील की गई। उक्त कार्यवाही में श्री सतीश चंद्र दीक्षित प्रभारी आबकारी निरीक्षक,  मुसाफिरखाना व आबकारी स्टॉफ  मो0 साबिर सिद्दीकी, श्री अभय प्रताप सिंह, श्री सुधीर पाठक, श्री प्रेम शंकर शर्मा  श्री अनुराग वर्मा व श्री बृजेश चंद्र पाण्डेय प्रधान आबकारी सिपाही आबकारी सिपाही व सरकारी वाहन चालक  सम्मलित रहें l साथ ही राष्ट्रीय राज्य मार्ग लखनऊ सुल्तानपुर पर वाहनों, टैंकरों कि चेकिंग के साथ आबकारी दुकानों का  निरीक्षण भी किया गया l

संजय कुमार यादव ब्यूरो चीफ अमेठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here