आशाओ सहयोगनियु ने मानदेय बढ़ाने और anm सहायक का दर्जा देने की मांग को को लेकर उपखंड अधिकारी सोहन लाल जाट को ज्ञापन दिया गया

0
43

बून्दी 6 फरवरी2023 को जिले की सभी आशा महिला कर्मचारियों ने अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले मानदेय 10000 करने anm के सहयोगी का दर्जा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया! आशा सहयोगिनी जिला अध्यक्ष रेखा पाराशर ने बताया की मोबाइल की मांग , anm प्रशिक्षण में वरीयता देने संबंधित मांग को लेकर इसकी रणनीति रूपरेखा बनाई गई । जिला मुख्यालय के पश्चात आंदोलन की अलख राज्य स्तर तक जगाई जावेगी । महासंघ एककीकृत के जिला अध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि आशाये अल्प मानदेय में राज्य सरकार की फेलगशिप योजनाओं को आम जन तक पहुचती है किन्तु इनका मानदेय बहुत कम है , इनकी वाजिब मांगो का महासंघ एककीकृत समर्थन करता है ज्ञापन देने वालो में जिला अध्यक्ष आशा सहयोगिनी संघ रेखा पाराशर , डिंपल शर्मा ,मधु मालव, शिमला गोस्वामी ,जाएदा बानो दुर्गा देवी अनिता गुजर जगदीशी बाई संगीत विजय डाली खत्री महासंघ एककीकृत से आरिफ , अंकित दाधीच , वरुण शर्मा , मनोज खटीक,इत्यादि महिला कार्मिक उपस्थित रहे।

संवाददाता पुरुषोत्तम बून्दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here