ठेकेदार द्वारा सीसी की जगह डामरीकरण किया जा रहा है

0
16

श्योपुर, जिले की बड़ौदा तहसील के वार्ड क्रमांक 15 व 5 के बीच में होकर निकल रहा हाईवे रोड का निर्माण हनुमान मंदिर से लेकर बगड़ तिराया तक होना है जिसमें ठेकेदार द्वारा हनुमान चौराहे से लेकर फोरमैन की पुड़िया तक सीसी रोड की जगह डामरीकरण किया जा रहा है और ना ही रोड के दोनों ओर पानी निकासी की व्यवस्था है रोड के ऊंचा हो जाने के कारण लोगों के घरों में पानी घुसने की समस्या उत्पन्न होगी इस रोड का निर्माण खुदाई होकर होना था किंतु ठेकेदार द्वारा पुराने रोड पर मिट्टी डालकर इसका निर्माण किया जा रहा है आम जनता की मांग है कि इस रोड को शीशी बनाया गया|

श्योपुर से, जमुना प्रसाद उपाध्याय की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here