पुलिस अधीक्षक श्री साईं कृष्ण एस थोटा के निर्देशन के चलते तस्करों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही

0
48

ब्यूरो चीफ:- कमलाकांत मिश्रा

पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री साईं कृष्ण एस थोटा के निर्देशन के चलते तस्करों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रहीं है पन्ना पुलिस ने‌ सलेहा निवासी सुमित पांडे को बेलेनो कार में 10 पेंटी अवैध गोवा शराब के साथ गिरफ्तार किया है सुमित पांडे के घर से सलेहा पुलिस ने एक स्वाराज टैक्टर एक कल्टीवेटर चोरी का बरामद किया था कल्टीवेटर सलेहा थाना अन्तर्गत नैगवां हार से सुमित पांडे चुराया था। स्वाराज टैक्टर सतना जिले के उचेहरा थाना अन्तर्गत चुराया गया था पन्ना के सलेहा थाना सतना के उचेहरा थाना अन्तर्गत वाहन चोरी के सुमित पांडे के विरूद्ध प्रकरण दर्ज हैं जिसके चलते वह फरार चल रहा था सुमित पांडे अवैध शराब गांजा तस्करी व जुआ खिलाने का काम करता था सूत्रों की माने तो इसके सतना पन्ना जिले के तस्करों व चोर सरगनो से तार जुड़े हुए हैं यह एक खुद भी एक बड़ा वाहन चोर निकला धड़ल्ले से बेख़ौफ़ होकर टैक्टर कल्टीवेटर चोरी कर अपने कार्यों में उपयोग करता था अगर जिला पुलिस संघनता से पूछ ताछ करती है जिले के टैक्टर ट्राली कल्टीवेटर हैरो मिक्सचर मशीन‌ मोटर साइकिल हुई चोरियों का खुलासा हो सकता है

इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ कमलाकांत मिश्रा कि रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here