*एसएन सुब्बाराव के अस्थि कलश पर श्रद्धा सुमन अर्पित* …*एवंश्रद्धांजलि सभा*.. बीना.11.11.21… को प्रख्यात गांधीवादी श्री एसएन सुब्बाराव भाई जी के अस्थि कलश सर्वोदय भवन में रखे गए.. अस्थि कलश पर पुष्प हार अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई.. सर्वप्रथम सर्वोदय चौराहे पर अस्थि कलश को पुष्पमाला अर्पित का समाजसेवी एवं एकता परिषद के सदस्यों द्वारा अगवानी की गई….

सर्वप्रथम एसएन सुबाराव जी के जौरा आश्रम से अस्थि कलश लेकर आए राष्ट्रीय एकता परिषद के सदस्य डीपी शर्मा, राजा जी, शुभम भाई, दीपक अग्रवाल अनीश भाई ने विस्तार पूर्वक आश्रम में संचालित गतिविधियों एवं उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला … . श्रद्धांजलि सभा पर अपने विचार रखते हुए राष्ट्रीय युवा योजना के सदस्य एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय सिंह एडवोकेट ने एसएन सुब्बाराव जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि. उन्होंने देशभर के युवाओं को राष्ट्रीय चेतना से जोड़ने का कार्य किया है.. मैंने स्वयं 20 से 27 जनवरी 1990 में गुवाहाटी असम में सुब्बाराव के निर्देशन में आयोजित कैंप में भाग लिया है.. युवाओं को राष्ट्रप्रेम के लिए अद्भुत चेतना देने एवं सर्वधर्म समभाव का संदेश देकर गीतों के माध्यम से सामाजिक चेतना अधिकार एवं न्याय दिलाने के लिए अविस्मरणीय जनजागृति चलाई है.. उनके गांधीवादी सिद्धांतों को हमेशा याद किया जाएगा.. श्रद्धांजलि सभा को को संजीव जैन राजेश शाह सीताराम चौरसिया लक्ष्मीनारायण अग्रवाल उमेश शर्मा बेनी प्रसाद सेन सहित अनेक समाजसेवियों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए चंबल में उनके द्वारा दस्यु उन्मूलन के लिए की गई अभूतपूर्व कार्य को भी याद किया.कार्यक्रम का संचालन सर्वोदय संस्था के प्रचारक श्री दशरथ सिंह लोधी ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मूलचंद सेन महेंद्र जैन अभागा कोमल सिंह लोधी वीर सिंह मुसयवदा राधेश्याम जोशी रामदास नामदेव जनक लोधी मनोज कुमार शांति कुशवाहा मुन्नी प्रसाद सूरज आदिवासी सुरेंद्र मुन्नालाल तोड़ा प्रमोद जमुनिया रवि शंकर तोड़ा एवं मलखु जुझारपुर सहित अनेक लोग उपस्थित हुए।
मिलन सिंह यादव इंडियन टीवी न्यूज़ स्टेट मध्य प्रदेश