Follow Us

सिवनी जिले में उर्वरकों की उपलब्‍धता

इंडियन टीवी न्यूज
संवाददाता अनिल दिनेशवर

उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्‍टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार कृषकों को रबी सत्र में ‍उर्वरक उपलब्‍ध कराने के उद्धेश्‍य से निरन्‍तर प्रयास किये जा रहे हैं। संभागीय कार्यलय म.प्र.राज्‍य सहकारी विपणन संघ मर्यादित जबलपुर से प्राप्‍त निर्देशानुसार छिन्‍दवाडा, जबलपुर, बालाघाट के रैंक पांईटों से सिवनी जिले के डबल लॉक केन्‍द्रों में एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं तक यूरिया उर्वरक निरन्‍तर उपलब्‍ध कराया जा रहा है। वर्तमान में चंबल फर्टिलाईजर्स एण्‍ड केमिकल्‍स लिमिटेड की बालाघाट जिले की रैंक से सिवनी जिले के डबल लॉक गोदाम बरघाट में 100 मैट्रिक टन, उगली डबल लॉक गोदाम में 200 मैट्रिक टन एवं देवघाट डबल लॉक गोदाम में 200 मैट्रिक टन यूरिया, गंगेरूआ डबल लॉक केन्‍द्र में 100 मैट्रिक टन कुल 600 मैट्रिक टन यूरिया पहुंच रहा है। इसके साथ साथ उक्‍त कम्‍पनी का लगभग 700 मैट्रिक टन यूरिया सिवनी जिले के निजी उर्वरक विक्रेताओं के पास भी पहुँच रहा है।

इसी प्रकार नेशनल फर्टिलाईजर्स कम्‍पनी की छिन्‍दवाडा रैंक पांईट से डबल लॉक केन्‍द्र सिवनी में 340 मैट्रिक टन, डबल लॉक केन्‍द्र देवघाट में 100 मैट्रिक टन एवं डबल लॉक केन्‍द्र छपारा 200 मैट्रिक टन यूरिया पहुंचा है। उक्‍त कम्‍पनी का यूरिया निजी कृषि केन्‍द्रों के पास लगभग 150 मैट्रिक टन पहुंचा है। इस प्रकार कुल 790 मैट्रिक टन यूरिया उर्वरक उक्‍त कम्‍पनी का सिवनी जिले में पहुंचा है। उक्‍त भण्‍डारित उर्वरक डबल लॉक केन्‍द्रों से निरन्‍तर सेवा सहकारी समितियों को प्रदाय किया जा रहा है। इसी प्रकार इफको कम्‍पनी की बालाघाट रैंक से डबल लॉक केन्‍द्र बरघाट में 150 मैट्रिक टन, डबल लॉक केन्‍द्र गंगेरूआ में 100 मैट्रिक टन, डबल लॉक केन्‍द्र उगली में 250 मैट्रिन टन एवं डबल लॉक केन्‍द्र देवघाट में 250 मैट्रिन टन कुल 750 मैट्रिक टन यूरिया उर्वरक आगामी दिनों में उपलब्‍ध होगा।

इफको कम्‍पनी की जबलपुर रैंक से डबल लॉक केन्‍द्र लखनादौन में 150 मैट्रिक टन यूरिया भी आगामी दिनों में उपलब्‍ध होगा। इस प्रकार एक सप्‍ताह के भीतर जिले में लगभग 2900 मैट्रिक टन यूरिया पहुंच रहा है। जिसका सत्‍यापन अनुविभागीय अधिकारी कृषि सिवनी श्री प्रफुल्‍ल घोडेसवार द्वारा निरन्‍तर किया जा रहा है।

विदित हो कि अप्रैल 2021 से दिसम्‍बर 2021 तक जिले में 95132 मैट्रिक टन यूरिया का विक्रय किया गया था जबकि अप्रैल 2022 से आज दिनांक तक 105456 मैट्रिक यूरिया का विक्रय विभिन्‍न संस्‍थानों द्वारा किया जा चुका है। इस प्रकार लगभग 10000 मैट्रिक टन यूरिया अधिक विक्रय जिले में संस्‍थाओं द्वारा किया जा चुका है।

कलेक्‍टर डॉ फटिंग एवं उपसंचालक कृषि श्री मोरिस नाथ द्वारा कृषकों से अपील की गई है कि वे संन्‍तुलित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें।

Leave a Comment