आजाद वार्ड बेतूल मध्य प्रदेश, सैयद बाबा सरकार का उर्स ए पाक बड़ी धूमधाम से मनाया गया

0
19

जिला ब्यूरो चीफ नईम मामू। ‌‌

आजाद वार्ड में हर वर्ष की तरहा इस वर्ष भी 13 फरवरी 21 रज्जब शरीफ के मौके पर। हजरत सैयद शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का उर्स पाक मनाया गया। जिसमें शाम 6:00 बजे मामू चौक दिलशाद बाबा की गादी से कदीमी संदल निकाला गया गाजे-बाजो के साथ जो सैयद शाह बाबा की मजार पर चादर पेश किया गया उसके बाद हजरत मुख्तार अली बाबा शाह की मजार ए पाक पर भी चादर पेश किया गया शाम 7:00 बजे सैयद शाह बाबा दरबार के खादिम साबिर बाबा के दौलत खाने से संदल निकाला गया। जो मोहल्ले का गस्त करता हुआ। सैयद शाह बाबा के दरबार पहुंचा और चादर साफा पेश किया गया वहीं लंगर एवं भंडारा बाटा गया। रात्रि 9:30 बजे से नागपुर के मशहूर कव्वाल असलम एंड जलील भाई मटकी पार्टी का प्रोग्राम देर रात तक चलता रहा साथ में अलीम हाशमी हर दिल अजीज कव्वाल ने भी अपने कलाम पेश करके लोगों को भाविक किया इस कार्यक्र मे अध्यक्ष मोहसिन पटेल ,दरगाह खादिम खलीफा साबिर बाबा, असद ठेकेदार , इममू शोभी ,चंगेज खान, हसनैन, समीर खान, नावेद , अल्लू, शाहिद आदि शामिल थे अफसर भाई डीजे ऑपरेटर के साउंड की लोगों ने तारीफ की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here