अस्लीमपुर गांव में बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई

0
44

तिजारा क्षेत्र के अस्लीमपुर  गांव में हर्षोल्लास के साथ भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती 11 अप्रैल को मनाई जाएगी। संयोजक बुधराम ने बताया है। कि अस्लीमपुर गांव मे हर्षोल्लास के साथ बाबा साहब की जयंती मनाई गई। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संदीप यादव एवं अध्यक्षता बसपा के प्रदेश महासचिव इमरान खान ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान जेपी यादव ,पालिका अध्यक्ष तिजारा झब्बूराम सैनी पार्षद मंगतूराम सैनी कृषि उपज मंडी चेयरमैन सरजीत मेघवाल ,वाइस चेयरमैन हरीश कुमार शिवचरण सैनी जेपी यादव गोठड़ा सभी अतिथियों  ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला  कार्यक्रम में रागनी कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कलाकार मनजीत मेहरा राष्ट्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुति दी। विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी पाई कमेटी के अनिल, सुबहसिंह, रूपचंद वर्मा  छितमल कुलदीप ,सुजीत असलिपुरिया, रामरतन व्यवस्था संभालेंगे मंच संचालक डॉ महेंद्र सिंह बर्मन किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here