बकानी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा,तहसीलदार महोदय झालरापाटन जिला झालावाड़ राजस्थान

0
109

बकानी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली
द्वारा,तहसीलदार महोदय झालरापाटन जिला झालावाड़ राजस्थान

भारतीय किसान संघ एक गैर राजनीतिक संगठन जो समय-समय पर खेती व किसानी के हितों की रक्षा करता आया है इसी कड़ी में वर्तमान में किसानों के सामने एक गंभीर समस्या पैदा हो रही है इसका समाधान हेतु निम्न बिंदुओं पर सरकारों से अपेक्षा करते हैं कि गंभीर समस्याओं का समाधान किया जाए जो इस प्रकार है
1. केंद्र सरकार के द्वारा प्याज पर 40% निर्यात शुल्क बढ़ाया गया है जिसको हटाया जाए।
2. राज्य सरकार के द्वारा किसानों को निर्धारित 7 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जावे और सिंगल फेज 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
3. प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम रबी और खरीफ 2022 _23 कि किसानों ने व्यक्तिगत शिकायत करने पर भी कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही से किसानों के संपूर्ण खसरा का क्लेम न दर्ज कर नाम मात्र का क्लेम का भुगतान किया है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए और और व्यक्तिगत शिकायत की संपूर्ण पॉलिसी का भुगतान किया जाए।
4. वर्तमान प्रधानमंत्री फसल बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा अभी तक भी पूर्ण रूप से व्यवस्थित गाइडलाइन जारी नहीं की गई है जिसको पाबंद करते हुए तुरंत जारी करवाई जाए।
5, आपदा प्रबंधन राहत कोष से मिलने वाला मुआवजा 2022 ,23 खरीफ व रबी का नहीं मिला खरीफ 2022 का कुछ किसानों को मुआवजा मिला और कुछ किसान अभी भी बाकी है रबी 2023 का जिले के संपूर्ण किसानों का बाकी है जिसको तत्काल दिया जाए
उक्त समस्याओं की ओर यदि जिम्मेदार शासन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया गया तो आगामी 10 दिनों के अंदर भारतीय किसान संघ के द्वारा लाखों किसान सड़कों पर उतरे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी
प्रतिलिपि
1, प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार
2 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कार्यालय नई दिल्ली
3 मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार जयपुर
4 श्रीमान नरेंद्र तोमर कृषि मंत्री भारत सरकार
जिला मंत्री मुकेश मेहर जिला विद्युत प्रमुख बालू सिंह चौहान जिला प्रचार प्रमुख महेश मेहर जिला गौ सेवा प्रमुख राम प्रसाद डांगी तहसील उपाध्यक्ष नानूराम लोधा तहसील मंत्री रामबाबू पाटीदार गोकुल प्रसाद
बकानी से श्याम कुशवाह की रिपोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here