Follow Us

विकासखण्ड रूपईडीह के ग्राम पंचायत कसमिरवा(पुरैनिया) में बलरामपुर चीनी मिल्स द्वारा एक बड़ी किसान गोष्ठी का आयोजन

गोण्डा- विकासखण्ड रूपईडीह के ग्राम पंचायत कसमिरवा(पुरैनिया) में बलरामपुर चीनी मिल्स द्वारा एक बड़ी किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया इस गोष्ठी में बलरामपुर चीनी मिल्स समूह की मालकिन श्रीमती अवंतिका जी स्वयं उपस्थित रही। गोष्ठी में हजारों की संख्या में क्षेत्रीय गन्ना किसान उपस्थित रहे। मिल अधिकारियों द्वारा किसानों गन्ने की पैदावार बढ़ाने के उपायों के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया किसानों को बसंतकालीन गन्ना बुवाई में गन्ना प्रजाति को. 15023 तथा को. 0118 की बुआई करने के लिए कहा गया। जलभराव वाले क्षेत्रों के लिए नई गन्ना प्रजाति को. लख.14201 गन्ना प्रजाति की बुवाई करने के लिए किसानों को कहा गया बलरामपुर समूह की मालकिन श्रीमती अवंतिका जी द्वारा किसानों को बताया गया कि बलरामपुर चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़ाई गई है अतः सभी किसान भाई इस वर्ष अपने गन्ना क्षेत्रफल में बढ़ोतरी करें ।उन्होंने कहा कि बलरामपुर चीनी मिल समूह सदैव किसान हितेषी रहा है तथा आगे भविष्य में भी किसान हित में कार्य करता रहेगा बलरामपुर चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक द्वारा चीनी मिल द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाओं के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया अंत में बलरामपुर चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक श्री दिनेश शर्मा द्वारा किसानों को पेडी प्रबंधन तथा गन्ने की नवीनतम पर जातियों के विषय में जानकारी देते हुए इस वर्ष अपना गन्ना क्षेत्रफल बढ़ाने की अपील की इस किसान गोष्ठी में चीनी मिल की ओर से चीनी मिल मालकिन श्रीमती अवंतिका जी महाप्रबंधक श्री श्याम सिंह सहायक महाप्रबंधक श्री दिनेश शर्मा उप प्रबंधक श्री अजय शुक्ला सहायक महाप्रबंधक अरुण श्रीवास्तव गन्ना अधिकारी विष्णु तिवारी विष्णु त्रिपाठी गन्ना सुपरवाइजर राजेश्री शुक्ला गन्ना अधिकारी राम प्रकाश पांडे उपस्थित रहे गोष्ठी की अध्यक्षता मैजापुर चीनी मिल्स के पूर्व गन्ना डायरेक्टर प्रतिनिधि प्रतिनिधि राधे शरण शुक्ला द्वारा किया गया। कसमिरवा निवासी शुक्ला द्वारा राधे शरण शुक्ला जी द्वारा बताया गया कि मैंने सहफसली आलू गन्ना की बुवाई अक्टूबर माह में करके आलू का उत्पादन 35-36 कुंटल प्रति बीघा के हिसाब से प्राप्त किया ।जिस आलू का वजन 1.100-1.250किलोग्राम तक रहा है । मैंने अपने सभी सहयोगी किसानों को यह सुझाव देना चाहिते है कि आप लोग भी सहफसली खेती करके अधिक आय प्राप्त कर सकते है इसमें भाजपा मण्डल अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र शास्त्री, श्याम सरन शुक्ला, भारतीय मानवाधिकार परिवार देवी पाटन मण्डल अध्यक्ष जुगला शरन शुक्ला, अनिल चन्द्र पाण्डेय, निरहू पाण्डेय, नानमून पाठक, अवधेश पाठक, राकेश पाठक,राम कुमार पाठक, विनोद मिश्रा, जमुना प्रसाद पाण्डेय, हरीलाल , मुन्ना चौबे, राजेंद्र प्रसाद मिश्र ,अनमोल पाण्डेय, कमलेश कुमार पाण्डेय, अजीत तिवारी, लल्ला तिवारी, सरवन तिवारी, सांवल पाण्डेय, गंगा,रामवचन, पूर्व प्रधान रामकुमार, शेर बहादुर, स्वामी नाथ, राजाराम, पूर्व प्रधान रामकेवल वर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्रवण शुक्ला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आज्ञाराम पासवान,गोपाल यादव,राम गोविन्द पाण्डेय, गन्ना डायरेक्टर महेश शुक्ला,पवन शुक्ला,प्रधान अनेगी कृपाराम तिवारी, दुल्हापुर प्रधान, नाथू राम तिवारी,राम भवन मिश्रा, प्रहलाद मिश्रा, मिंटू तिवारी,अरुण तिवारी, आदि हजारों की संख्या में किसान और पदाधिकारी मौजूद रहे।

संवाददाता ताजुद्दीन जिला बलरामपुर

Leave a Comment