बड़ौदा यूपी बैंक ने किया डुमरी गाँव में मेगा कैंप दर्जनों किसानों को मिला लाभ

0
35

इंडिया टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश

चन्दौली :जिले शहाबगंज में बड़ौदा यूपी बैंक शाखा अतायस्तगंज द्वारा क्षेत्र के डुमरी गाँव में शुक्रवार को मेगा चौपाल एवं वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता बड़ौदा यूपी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने की।चौपाल में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाइस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक ने लोगो को किसान क्रेडिट कार्ड,मुद्रा ऋण,डेयरी, पशुपालन ऋण,जनधन खाते खोलना,बैंक में लेनदेन करना ,एटीएम प्राप्त करने इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया एवं उनकी वित्तीय लेंन-देंन में हो रही समस्याओ के निवारण हेतु सुझाव दिये।उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक सुरक्षा स्कीम जैसे अटल पेंशन योजना,प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा,प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,केसीसी दुर्घटना बीमा,फसल बीमा आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी तथा उनके लाभ भी बताये lकैंप में दस किसानों को केसीसी,सात को डेयरी केसीसी,तीन को टर्म लोन आदि लाभ प्रदान कोई गए।इस अवसर पर संजीवनी विकाश फाउंडेशन की तरफ से जिला समन्वयक इरफ़ान अंसारी,बैंक मित्र मनोज सिंह,ग्राम प्रधान संतोष कुमार,कृषक जय प्रकाश,मेवालाल,आनंद,महेंद्र आदि उपस्थित थे।आगंतुकों का व संचालन शाखा प्रबंधक दीपक कृष्णा ने किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here