Home ताजा खबर ग्राम पंचायत हिमरी के बनूना गांव में छतरी माता मंदिर का सुंदर...

ग्राम पंचायत हिमरी के बनूना गांव में छतरी माता मंदिर का सुंदर दृश्य

0
32

शिमला ग्रामीण की दूरदराज पंचायत हिमरी में प्रवेश होने से पहले मुख्य मार्ग पर छतरी माता का मंदिर विराजमान है। स्थानीय लोगों की छतरी माता के प्रति अपनी गहरी आस्था और श्रद्धा सदियों से रही है। यह मंदिर स्थानीय लोगों के अटूट विश्वास का केंद्र रहा है। गांव के प्रबुद्ध व्यक्ति H.K. हिमराल का कहना है कि छतरी माता सदैव इस गांव की रक्षा करती है तथा स्थानीय लोगों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखती है। बता दें कि चोटी पर स्थित यह मंदिर पर्यटन की दृष्टि से भी अपना महत्व बनाए हुए हैं। इस स्थान से साथ की लगती धरोगड़ा पंचायत का दृश्य भी बड़ा मनोरम लगता है। ग्राम पंचायत हिमरी के उप प्रधान जगदीश वर्मा का कहना है कि दोनों पंचायतों में कुछ एक गांव अभी सड़कों से जुड़ने बाकी हैं। इन गांव को शिमला ग्रामीण के युवा विधायक एवं हिमाचल सरकार में लोक निर्माण मंत्री श्री विक्रमादित्य सिंह जी ने शीघ्र जोड़ने का आश्वासन दे रखा है। इन दोनों पंचायतों में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं जिस पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।

संवाददाता ओम प्रकाश शर्मा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× Join Indian Tv News