सुष्मिता से पहले ये सुपर स्टार भी किन्नरों का दमदार रोल निभाकर हो चुके हैं हिट

0
28
Before Sushmita, this superstar has also become a hit by playing the strong role of eunuchs.
Before Sushmita, this superstar has also become a hit by playing the strong role of eunuchs.

पूर्व मिस यूनिवर्स बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपने किरदार को लेकर छाई हुई है। नये वेब शो में सुष्मिता ट्रांसजेंडर के रूप में नजर आ रही हैं। साड़ी, माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी और गले में माला पहनकर सुष्मिता का टफ लुक देखकर हर कोई सरप्राइज रह गया था। सिर्फ सुष्मिता हीं नहीं उसने पहले भी कई सितारों ने किन्नरों का दमदार रोल निभाकर दुनिया को बताया था कि किन्नर किस तरह का जीवन जीते हैं। चलिए जानते हैं कौन- कौन है इस लिस्ट में
अक्षय कुमार
फिल्म लक्ष्मी में अक्षय कुमार ने किन्नर की भूमिका निभाकर ऑडियंस से खूब वाहवाही लूटी थी। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में अक्षय की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया थ। उन्होंने इस तरह का किरदार पहले कभी नहीं निभाया था।
सदाशिव अमरापुरकर
साल 1991 में रिलीज हुई महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म श्सड़कश् में सदाशिव अमरापुरकर ने किन्नर की भूमिका अदा की थी, जिसके लिए उन्हें बेस्ट नेगिटिव किरदार के लिए फिल्मफेयर का अवॉर्ड भी मिला था। बताया जाता है कि इस फिल्म के बाद लोग उनसे डरने लगे थे।
रवि किशन
जाने-माने अभिनेता रवि किशन ने फिल्म ‘रज्जो’ में वह एक किन्नर का महत्वपूर्ण रोल निभाया था। शुरुआत में इस फिल्म का जमकर विरोध हुआ था लेकिन बाद में लोगों ने जब ये फिल्म देखी तो रवि किशन की खूब तारीफ की।
आशुतोष राणा
हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा के रोल को भला कौन भूल सकता है। फिल्म ‘शबनम मौसी’ में उन्होंने एक किन्नर का रोल निभाकर सभी को हैरान कर दिया। उनके इस रोल को खूब सराहा गया है।
विजय राज
विजय राज ने एक बार नहीं दो बार किन्नर का रोल प्ले किया है। 2022 में आई आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में वह रजियाबाई के रोल में नजर आए थे। इससे पहले वो 2005 में आई फिल्म ‘शबनम मौसी’ में भी ट्रांसजेंडर का रोल प्ले कर चुके हैं।
जॉनी लीवर
अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले जॉनी लीवर भी कई फिल्मों में ट्रांसजेंडर की भूमिका निभा चुके हैं।‘अंजाम’, ‘रावण राज’, ‘जीत’ और ‘हाउसफुल 4’ जैसी फिल्मों में वह किन्नर के रोल में नजर आ चुके हैं।
परेश रावल
फिल्म तमन्ना में एक्टर परेश रावल ने किन्नर टिक्कू का किरदार निभाया था। इस किरदार को परेश ने बखूबी पर्दे पर उतारा था, जिसकी लोगों ने खूब तारीफ की थी। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
राजकुमार राव
राजकुमार राव भी किन्नर का चौलेंजिंग रोल निभा चुके हैं। उन्हें बंगाली फिल्म अमी सायरा बानो में किन्नर के किरदार निभाया था । राजकुमार ने इस रोल को लेकर कहा था, यह किरदार मुझे बेहतरीन लगा और इसने बतौर एक्टर मुझे चौलेंज किया इसलिए मैंने इस रोल को चुना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here