विद्या शंकर ठाकुर ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ सुपौल बिहार।
मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत थाना क्षेत्र के बलजोड़ा वार्ड नं0-02-में अज्ञात अपराधियों ने रात्रि समय सोए अवस्था में एक वृद्ध महिला को गोली मारकर मौत की नींद सुला देने की है। गोली कांड घटना की सूचना मिलते हीं घटनास्थल पर SDPO, श्री विपिन कुमार, और थानाध्यक्ष श्री संदीप कुमार सिंह, पुलिस दल बल के साथ पहुंचकर वृद्ध महिला की शव को अपने कब्जे में लेकर सुपौल सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जानकारी में जुट गई। मृत महिला मीरा देवी,पति कमलेश्वरी यादव,उम्र करीब -60-वर्ष बलजोड़ा वार्ड नं-02-की रहने वाली बताई गई। परिजनों ने बताया की रात्रि समय अज्ञात अपराधियों ने सोए अवस्था में गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया।जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक डॉ0 उमेश कुमार मंडल,ने उसे मृत घोषित कर दिया। SDPO, श्री विपिन कुमार, ने बताया की पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है। गुप्त जानकारी मिल चुकी है। बहुत जल्द हीं अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा त्रिवेणीगंज पुलिस प्रशासन ने मृतक के परिजनों को दिलासा देकर अपना पीछा परिजनों से छुड़ा लिया। अब देखना लाजमी होगा सुपौल पुलिस ने जो मृतक के परिजनों से वादा किया है वह पूरा कर पाती है कि भी नहीं। हालांकि बिहार में आए दिन हत्याएं पर हत्याएं हो रही है। बिहार में आए दिन अपराधियों के होंसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं। अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू के राज कहे जाने वाले बिहार सरकार के द्वारा बढ़ रहे अपराधियों के होंसले बुलंद पर कब तक रोक लग पाती है। या फिर ऐसे हीं अपराधी कानून को हाथ में लेकर आपराधि आए दिन हत्या जैसे घटनाओं को अंजाम देते रहेंगे। रोते बिलखते परिजनों ने कहा ऐसी घटनाओं से प्रतीत हो रहा है सुपौल पुलिस पूरी तरह से सुस्त हो चुकी है अब जान बचाना मुश्किल सा हो चुका है। परिजनों ने भगवान को याद करते हुए कहा अब राम ही जाने जान कैसे बचेगी।