जिला सिवनी मध्यप्रदेश की लाडली बहन भोपाल पैदल पहुचकर पूरी करवाई गरीबों की मांग

0
28

संवाददाता अनिल दिनेशवर

जिला सिवनी से कुछ महिलाओं के द्वारा अपनी मूलभूत सुविधाओं की मांगों को लेकर जिला सिवनी से भोपाल पैदल यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ा और आखिरकार उन मांगो को मानते हुए अपर मुख्य सचिव कंसोटिया जी वन विभाग मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन भोपाल के द्वारा जिला सिवनी कलेक्टर को फोन के माध्यम से कहां गया कि ग्राम जानवी नगर एवं चूना भट्टी,बोरदई में रहवासी परिवारो का जल्द से जल्द सर्वे कराकर पट्टे बांटे एवं पट्टे के लिए कि गई कार्यवाही से अवगत कराएं अपर सचिव कंसोटिया जी के द्वारा लिखित भी कलेक्टर सिवनी को निर्देशित किया गया है और महिलाओं को आश्वासन दिया है कि जल्दी आपके गांव को भी पटा दे दिया जाएगा मैंने कलेक्टर को निर्देश दे दिए हैं एवं वन मंत्री जी ने भी कलेक्टर को जल्द ही सर्वे कर पट्टे प्रत्यय देने के लिए निर्देश दे दिए हैंl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here