Follow Us

भगवान महावीर,पंचकल्‍याणक नाटिका की हुई प्रस्‍तुती,प्रस्‍तुती देखने उमडे भक्‍तजन

नगर में चल रहे आर्यिका रत्‍न श्री गुणमती माता जी के ससंघ पावन वर्षायोग में आर्यिका रत्‍न श्री गुणमती माता जी के सानिध्‍य में विविध कार्यक्रम आयोजित हो रहे है, इसी श्रृंखला में एक नाटिका श्री आदिनाथ ि‍त्रमूर्ति मंदिर परिसर में प्रस्‍तुत की गई, जिसमें भगवान महावीर के पंच कल्‍याणक का सजीव चित्रण किया गया, नगर की ही प्रतिभाओं ने अपनी मनमोहक प्रस्‍तुती देकर सभी श्रद्धालुओं को दो घंटा तक रोके रखा, गर्भकल्‍याण में जहां माता ि‍त्रशला को सोलह स्‍वप्‍न आते है, तो सौधर्म इन्‍द्र इस शुभ जानकारी मिलते ही खुशी से झूम उठते है, जन्‍म कल्‍याणक में सौधर्म तांडव करते तो कुबेर रत्‍नों की वर्षा करते है, तप, ज्ञान कल्‍याणक का सजीव चित्रण देख सभी भगवान महावीर के जीवन से परिचित होते है, चंदनवाला के बंधनों से मुक्‍त होते ही सभी भावुक हो जाते है, मोक्षकल्‍याणक के दृश्‍य ने भी आंखों को नम कर दिया, जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी अहिंसा के मूर्तिमान प्रतीक थे। उनका जीवन त्याग और तपस्या से ओतप्रोत था। यह नाटिका में प्रस्‍तुत किया गया,

नाटिका में अभिनय करने वालों में गौरव वर्षा, प्रदीप दीप्ति, विनय कल्‍पना, अभिषेक अवनि, विवेक शोभना, राहुल प्रीति, मानसी, निधि, रेशु, खुशी, परी, पूजा, भूमिका, माही, देवांशी, मुस्‍कान, मिस्‍ठी, आयुषी, विन्‍शी, रोली, संस्‍कृति, सौम्‍या, तान्‍या, अंशिका, अनुष्‍का, अनुप्रिया, रानी, किमी, आर्य, अंशिका, रितु, मनी, हितांशी, यशिका, रानवी, आरोही, सुविधा, अनु, प्रिया, सिदांत, सार्थक, श्रेयांस, नील, आदित्‍य, अनुराग, प्रांजल, पराग, निशी, शौर्या, आकाश, आकांक्षा, आर्या आदि प्रमुख रहे, कार्यक्रम का संचालन अंकित जैन बरौदा ने किया, नाटिका का निर्देशन प्रतिभा, किमी, आस्‍था जैन ने किया, हर्षित, समीर, दीपेश का भी विशेष सहयोग रहा,।

 

*ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश*

Leave a Comment