रैणी अलवर ( अशोक कुमार मीना)
रामगढ़ अलवर भाजपा के ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुदेश खामरा ने बताया की मेगा बास निवासी बलदेव सिंह के द्वाराविद्यालय के लिए अपनी आधा बीघा भूमि विद्यालय के लिए दान की जिसको लेकर ग्रामीणों ने बलदेव सिंह का गांव पहुंचने पर ग्रामीणों के द्वारा माला पहनाकर व साफा बांधकरभव्य स्वागत किया ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि जमीन के अभाव के कारण यह विद्यालय प्राइमरी में ही चल रहा था बलदेव सिंह के द्वारा जमीन देने पर अब यह विद्यालय आगामी बड़े विद्यालय में तब्दील हो जाएगा इस कार्यक्रम मे मौके मौके पर मौजूद पर सुदेश खामरा भाजपा ओबीसी जिला अध्यक्ष पूर्व जिला पार्षद धीर सिंह गुर्जरसाहिबा मंडल अध्यक्ष राजेश राठी मंडल रामगढ़ ओड अध्यक्ष समाज मखना राम रामेश्वर बिका ज्ञानचंद इत्यादि मौजूद थे|