भारतीय मजदूर संघ उदयपुर द्वारा 651 तुलसी के पौधों का वितरण कर पर्यावरण दिवस मनाया

0
91

भारतीय मजदूर संघ उदयपुर द्वारा 651 तुलसी के पौधों का वितरण कर पर्यावरण दिवस मनाया दिनांक 28/08/2023 सोमवार को भारतीय मजदूर संघ जिला उदयपुर द्वारा शहीद अमृता देवी के बलिदान को *पर्यावरण दिवस* के रूप में मनाते हुए आम जन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से *निशुल्क तुलसी जी के पौधो का वितरण किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण सहयोग हेतु निवेदन किया गया।*
28 अगस्त इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन *शहीद अमृता देवी सहित 363 महिलाओं व पुरुषों ने पेड़ों एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए शहादत दी थी।*
कार्यक्रम के संयोजक भारतीय मजदूर संघ जिला मंत्री राजकुमार गौड़ ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद अमृता देवी के बलिदान की स्मृति 651 तुलसी के पौधों का वितरण आम जन्मे कर घर-घर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री अमर सिंह साँखला, श्री भवानी सिंह शक्तावत, श्री गजेन्द्र सिंह राणावत, श्री विजय सिंह बाघेला, श्री कन्हैया लाल डेनवाल, श्री रमन सूद, श्री प्रमोद कुंद्रा, श्री मनोहर सिंह चौहान, श्री अशोक जी सावला, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी श्री राजकुमार सुथार, श्री हेमंत गर्ग, श्री विजय कुमार, श्री दुर्गेश, श्री राजेश, श्री भूपेंद्र, श्री संजय शर्मा, उदयपुर डिस्टलरी कर्मचारी संघ से सुनील नवरिया व कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

उदयपुर राजस्थान
दिनेश कुमार कलाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here