फिर भू-माफियाओं ने बेशकीमती जमीन पर जबरन किया कब्ज़ा

0
331

*जनपद फतेहपुर*।।:-

 

 

*फिर भू-माफियाओं ने बेशकीमती जमीन पर जबरन किया कब्ज़ा*।।:-

 

 

 

*आमापुर चौराहे से लगी हुई कब्रिस्तान की जमीन पर रात के अंधेरे में उठाई गई बाउंड्री, ग्रामीणों में रोष*

 

*बुजुर्गी कब्रिस्तान में  अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों में तनाव की स्थिति*

 

*ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में पीड़ितों ने आला अधिकारियों तक पहुंचाया मामला*

 

*लेखपाल ने मामले की जांच कर अधिकारियों को सौंपी रिपोर्ट, एसडीएम ने दिए बाउंड्री गिराने के आदेश*

 

*सूत्र : कीमती जमीन पर कब्जा कराने को लेकर एक सपा नेत्री का नाम आया सामने*

 

*फतेहपुर*।।:-

वैसे तो फतेहपुर जनपद में जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर आए दिन शिकायतें मिलती रहती हैं, किंतु एक गंभीर मामला उस समय प्रकाश में आया जब आमापुर कासिमपुर के कुछ ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी के सामने पहुंच कर न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि गांव के ही अयोध्या मौर्या ने उनकी बुजुर्गी कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने की नियत से रात के अँधेरे का फायदा उठाकर बाउंड्री खड़ी करा लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि जमीन पर अवैध कब्जा कराने में एक सपा नेत्री भी शामिल है। जिनके संरक्षण में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। ग्रामीणो की पूरी बात सुनने के बाद उप जिलाधिकारी ने तत्काल नायब तहसीलदार को पूरे मामले की जांच कराते हुए मामला सही मिलने पर बाउंड्री गिराने का आदेश दे दिया। मामले की जांच करने पहुंचे लेखपाल ने बताया कि जांच करके पूरी रिपोर्ट भेज दी गई है और बाउंड्री गिराने का नायब तहसीलदार द्वारा आदेश भी दे दिया गया है। बताया कि जल्द ही नायब तहसीलदार की देखरेख में बाउंड्री गिरवाई जाएगी। उधर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि उनके नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम से मामले की शिकायत की थी। जिसका संज्ञान लेकर उप जिलाधिकारी ने  लेखपाल को जांच के आदेश दिए थे। मौके पर लेखपाल ने जांच करने के बाद रिपोर्ट शासन को भेज दी है। उन्होंने बताया कि लेखपाल ने उन्हें बताया है की शीघ्र ही अवैध बाउंड्री को गिरवाकर कब्जा मुक्त कराया जाएगा।

अब सवाल यह उठता है कि प्रशासन केवल बेशकीमती जमीन से बाउंड्री गिरवा कर इतिश्री कर लेता है या फिर जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को सबक सिखाने का भी काम करता है, यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है जो आने वाले वक्त में पता चल सकेगा ।।:-

 

 

*जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा रिपोर्ट,इंडियन टीवी न्यूज चैनल*

*जनपद फतेहपुर/उत्तर प्रदेश*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here