इंडिया टीवी न्यूज़ शहडोल से पत्रकार घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट
शहडोल जिले के भुमकार की जहां जल संसाधन विभाग शहडोल के द्वारा भुमकार और कोलमी में डैम का निर्माण करवाया जा रहा है जिसमें किसानों ने आपत्ति जताते हुए पहले विधायक को बोला था कि यहां पर बांध पहले से ही है इसको और बड़ा ना बनाया जाए हमारा उपयोग इसी बांध से हो जाता है विधायक ने अपने लेटर पैड में उच्च अधिकारियों को लिखित में भेज दिया था आदेश दिया की जनता के लिए अभी बांध को निरस्त किया जाये . फिर भी बांध निर्माण के जांच अधिकारी फर्जी दस्तावेज तैयार कर बांध को पुनः अपने फायदे के लिए बांध बनाने में जबरजस्ती करते दिख रहे हैं जनता की सुविधा के लिए बांध बनाए जा रही है या अधिकारियों की जेब भरने के लिए बांध बनाया जा रहा है जब जनता ही स्वयं बांध का लाभ नहीं ले पाएगी तो ऐसे बांध का जनता क्या करेगी. फर्जी हस्ताक्षर करके बांध का निर्माण उच्च अधिकारियों के द्वारा जबरजस्ती अपने नियम कानून से करवाया जा रहा है अब इसमें देखना यह है कि विधायिका मैडम ने आदेश दिया था उस आदेश को उच्च अधिकारियों के द्वारा कैसे अवहेलना की जा रही है जबकि बिकास यात्रा के दौरान विधायक मैडम जी को मौखिक वा लिखित में वहा की जनता के द्वारा बताया गया था अवगत कराया गया था|