श्रीगंगानगर के धडसाना मंडी से बड़ी खबर धडसाना के लुणीया के पास पलटी बस, बस पलटने से भंयकर हादसा

0
21

अनूपगढ से डी एल सारस्वत की रिपोर्ट

श्रीगंगानगर के धडसाना मंडी से बड़ी खबर धडसाना के लुणीया के पास पलटी बस, बस पलटने से भंयकर हादसा, लगभग दर्जनों लोगों के धायल होने की सूचना, धड़साना पुलिस व तहसीलदार वह अनूपगढ विधायक संतोष बावरी पहुंचे मौके पर, धायलों का उपचार धड़साना के चिकत्सालय में किया जा रहा है, धटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल व एम्बुलेंस के माध्यम से धायलों को पहुंचाया जा रहा है राजकीय चिकत्साल्य धड़साना में बस संगरीया से धड़साना जा रही थी वह ड्राईवर की लापारवाही के कारण बस का संतुलन बिगड़ने पलटा खा गई| धड़साना पुलिस बस मालिक व ड्राईवर के खिलाफ कर रही है कार्यवाही, इस बस में सवार गंभीर चोटें आने की वजह से हाई सेंन्टर में किया जा रहा है रैफर|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here