खबर मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से हैं बता दें कि सोनिया यादव पिता प्रेम लाल यादव जिसकी उम्र 17 वर्ष लगभग बताई जा रही है ग्राम नागिन टोला थाना जैतपुर,चौकी दरसिला क्षेत्र अंतर्गत नागिन से सोनिया यादव 05/03/23को घर से बिना बताए चली गई थी, जिससे घर के लोग काफी परेशान थे पिता के द्वारा 06/03/23 को गुमशुदगी दर्ज कराने पर ,दर्शीला चौकी प्रभारी नंद कुमार कुशवाहा के द्वारा मामला दर्ज कर, संज्ञान में लेते हुए, तुरंत टीम गठित कर के , इस बीच साइबर सेल की मदद से 5 घंटे के अंदर दरसिला पुलिस दस्तयाब कर गुमशुदा के पिता को सुपुर्द कर दिया चौकी प्रभारी नंद कुमार कुशवाहा के निर्देशानुसार इस बीच कांस्टेबल अजय प्रजापति, इंद्र बहादुर, नितिन शुक्ला, हेड कांस्टेबल, ईश्वर प्रसाद, कि, अहम भूमिका रहीl
इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल से संवाददाता घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट