Follow Us

चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जी का हुआ जन्म

रूपनगर से पीयूष तनेज़ा की रिपोर्ट

शिव मंदिर कमेटी न्यू साहू माजरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा व्यास जी माननीय अंकुश शर्मा जी के मुखारविंद से कथा सुनने का आनंद प्राप्त हुआ आज श्रीमद् भागवत कथा में जहां कृष्ण जी का अवतार हुआ वहीं पर उन्होंने 52 अवतार का भी प्रसंग सुनाया कि कैसे उन्होंने तीन पग में पूरी सृष्टि दान में मांगी और देवताओं को देवलोक वापस दिलवाए कथा में विशेष तौर पर पहुंचे जिला रोपड़ भाजपा के सचिव हरमिंदर पाल सिंह आहलूवालिया ने सभी संगतो को संबोधन करते हुए बताया एक बार एक राजा किसी धर्म स्थान की सेवा कर रहा होता है वहां बैठे उस धर्म स्थान के संत राजा को देखकर बार-बार मुस्कुराते हैं जब शाम को सेवा खत्म हुई तो राजा ने संत को पूछा कि आप मुझे देख कर बार-बार मुस्कुरा रहे थे इसमें जरूर कुछ ना कुछ राज है तो संत ने बोला मैं आपको एक कथा सुनाता हूं बहुत पुरानी बात है ऐसे ही किसी धर्म स्थान पर सेवा कार्य चल रहा था उसमें मजदूर भी लगे हुए थे एक मजदूर के मन में आया कि क्यों ना मैं भी 1 दिन की सेवा करूं पर वह मजदूर जो दिन भर में कमा कर लेकर के घर जाता था उसी से घर का गुजारा होता था उसने अपनी पत्नी से पूछा कि मेरा मन कर रहा है कि मैं 1 दिन की सेवा करूं तो उसकी पत्नी ने बोला अगर आपके मन में है तो आप सेवा जरूर करो हम 1 दिन पानी पी कर के समा गुजार लेंगे अगले दिन वह मजदूर पहुंचा और उसने सारा दिन काम किया शाम को जाते हुए संतो के पास गया और संतो को बोला आज की जो मेरी कमाई है वह आप धर्म खाते में डाल देना यह कहकर के संत चुप हो गए फिर राजा ने पूछा आगे क्या हुआ तो संत मुस्कुराए और बोले राजन वह जो मजदूर था आज तुम हो जानी वह 1 दिन की कमाई दान की हुई आज ईश्वर ने तुम्हें उसके बदले राजा बना दिया है आहलूवालिया ने बताया क्या हुआ दान कभी व्यर्थ नहीं जाता चाहे वह पैसे का हो अनाज का हो या सेवा का अंत में आहलूवालिया ने मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया|

Leave a Comment