चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जी का हुआ जन्म

0
55

रूपनगर से पीयूष तनेज़ा की रिपोर्ट

शिव मंदिर कमेटी न्यू साहू माजरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा व्यास जी माननीय अंकुश शर्मा जी के मुखारविंद से कथा सुनने का आनंद प्राप्त हुआ आज श्रीमद् भागवत कथा में जहां कृष्ण जी का अवतार हुआ वहीं पर उन्होंने 52 अवतार का भी प्रसंग सुनाया कि कैसे उन्होंने तीन पग में पूरी सृष्टि दान में मांगी और देवताओं को देवलोक वापस दिलवाए कथा में विशेष तौर पर पहुंचे जिला रोपड़ भाजपा के सचिव हरमिंदर पाल सिंह आहलूवालिया ने सभी संगतो को संबोधन करते हुए बताया एक बार एक राजा किसी धर्म स्थान की सेवा कर रहा होता है वहां बैठे उस धर्म स्थान के संत राजा को देखकर बार-बार मुस्कुराते हैं जब शाम को सेवा खत्म हुई तो राजा ने संत को पूछा कि आप मुझे देख कर बार-बार मुस्कुरा रहे थे इसमें जरूर कुछ ना कुछ राज है तो संत ने बोला मैं आपको एक कथा सुनाता हूं बहुत पुरानी बात है ऐसे ही किसी धर्म स्थान पर सेवा कार्य चल रहा था उसमें मजदूर भी लगे हुए थे एक मजदूर के मन में आया कि क्यों ना मैं भी 1 दिन की सेवा करूं पर वह मजदूर जो दिन भर में कमा कर लेकर के घर जाता था उसी से घर का गुजारा होता था उसने अपनी पत्नी से पूछा कि मेरा मन कर रहा है कि मैं 1 दिन की सेवा करूं तो उसकी पत्नी ने बोला अगर आपके मन में है तो आप सेवा जरूर करो हम 1 दिन पानी पी कर के समा गुजार लेंगे अगले दिन वह मजदूर पहुंचा और उसने सारा दिन काम किया शाम को जाते हुए संतो के पास गया और संतो को बोला आज की जो मेरी कमाई है वह आप धर्म खाते में डाल देना यह कहकर के संत चुप हो गए फिर राजा ने पूछा आगे क्या हुआ तो संत मुस्कुराए और बोले राजन वह जो मजदूर था आज तुम हो जानी वह 1 दिन की कमाई दान की हुई आज ईश्वर ने तुम्हें उसके बदले राजा बना दिया है आहलूवालिया ने बताया क्या हुआ दान कभी व्यर्थ नहीं जाता चाहे वह पैसे का हो अनाज का हो या सेवा का अंत में आहलूवालिया ने मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here