भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या गुरुवार दिल्ली रोड पार्श्वनाथ प्लाजा अपार्टमेंट की है, संभल के असमोली से ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ चुका अनुज चौधरी घटना के वक्त अपने भाई के साथ अपार्टमेंट में टहल रहा था तभी तीन हमलावर पहुंचे और उसे गोली मार कर भाग निकले संभल जिले के थाना एचौड़ा कम्बोह क्षेत्र के आलिया नेकपुर निवासी अमित चौधरी मुरादाबाद के पास पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट में रहते थे आज देर शाम अपने छोटे भाई पुनीत के साथ टहल रहे थे बताया जा रहा है कि उसी में अचानक तीन हमलावर आए और उन्होंने गोली मारकर एकदम से फरार हो गए घायल अनुज को तत्काल एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनुज चौधरी को मृत घोषित कर दिया परिजनों के कहे अनुसार ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ने के बाद से ही अनुज चौधरी की कुछ लोगों से रंजिश चली आ रही थी हालांकि उस वक्त वह चुनाव हार गए थे लेकिन अब उन्होंने मौजूदा प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी शुरू कर दी थी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई हमलावर पड़ोस के गांव भवालपुर के बताए जा रहे हैं कि घटना की सूचना पाकर भारतीय किसान यूनियन के कई नेता भी मौके पर पहुंचे ।