तिजारा विधानसभा के टपूकड़ा व भिवाड़ी मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज टपूकड़ा तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में राज्यपाल महोदय से अपील की गई कि 13 मई 2008 को राजस्थान में हुए सीरियल ब्लास्ट की घटना के मुख्य आरोपियों को राजस्थान की गहलोत सरकार ने राजनीतिक तुष्टीकरण के कारण कमजोर पैरवी की व मुख्य तथ्यों को माननीय हाईकोर्ट के सामने प्रस्तुत नहीं किया। जिसके परिणाम स्वरूप दोषी दोषमुक्त हो गए। राजस्थान सरकार के इस कृत्य की हम निंदा करते हैं एवं माननीय राज्यपाल महोदय से अपील करते है कि केंद्र सरकार की एजेंसियों से इसकी निष्पक्ष जांच कराएं। ताकि ब्लास्ट के पीड़ितों को न्याय मिल सके एवं भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके।
इस अवसर पर ज़िला उपाध्यक्ष हर्ष यादव, मा मामन सिंह यादव, विस्तारक दिनेश जोशी, मंडल अध्यक्ष ओमबीर सिंह चौहान, पवन सिंह चौहान, राजकुमार, MPS नेहा गोयल, ज़िला संयोजक विक्रम यादव, संजय गुप्ता, विजय यादव, सत्नारायण यादव, रणसिंह पोसवाल, सुनील यादव, अमरसिंह सैनी, मनोज जांगीड, सतबीर चौधरी, सतेंद्र चौधरी, देवेंद्र शेखावत, कंचन तिवाड़ी, करुणा शर्मा, अनीता भारद्वाज, सुमन जांगीड, विजय यादव, मा मंगतुराम यादव, कुलदीप, पवन आदि उपस्थित रहे।