औद्योगिक आस्थान में चला बुलडोज़र हटा अतिक्रमण

0
23

देवरिया राजकीय औद्योगिक आस्थान, पुरवॉ देवरिया में आज बुलडोज़र चला कर किये गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया इस सम्बन्ध में उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश संख्या 2908/2023 दिनांक 16-02-2023 एवं जिला प्रशासन देवरिया के निर्देशानुसार 26 फरवरी2023 को राजकीय औद्योगिक आस्थान, पुरवॉ देवरिया में बने अवैध निर्माण एवं 60 फीट चौड़ी सड़क पर भूखण्ड संख्या एस0-1, डी0-1 एवं अंचल भारतीय प्रिंटिंग प्रेस द्वारा किये गये अतिक्रमण को जे०सी०वी० बुल्डोजर एवं पुलिस बल की मदद से ध्वस्त किया गया। जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को स्वतः अतिक्रमण हटाने हेतु चेतावनी दी गयी थी, परन्तु न हटाये जाने की दशा में नगर पालिका देवरिया की टीम के साथ राजकीय औद्योगिक आस्थान देवरिया के प्रथम गेट के समीप 60 फीट सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ औद्योगिक आस्थान के गेट संख्या दो की ओर भूखण्ड संख्या ए-1 द्वार 30 फीट की सड़क को अतिकमित कर उस पर गेट लगा दिया गया था जिसके गेट एवं बाउण्ड्रीवाल को भी ध्वस्त किया गया साथ ही जिला प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया है कि अतिक्रमणकारियों पर अभियान के रूप में सक्रियता से कानूनी कार्यवाही करने हेतु बाध्य है।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त / राजस्व), नागेन्द्र कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर श्री सौरभ सिंह, प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह, अभय कुमार सुमन, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, देवरिया के साथ संतोष प्रकाश राव, सहायक प्रबन्धक, अतुल सिंह आदि मौजूद रहे।

सुधीर राय ब्यूरो चीफ देवरिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here