बून्दी 6 फरवरी 2023 को संयुक्त संघर्ष समिति वन विभाग राजस्थान बूंदी के कर्मचारियों द्वारा 15 सूत्री मांग पत्र को लागू करने के लिए प्रधान वनरक्षक जयपुर के नाम से उपखंड अधिकारी सोहन लाल जाट को ज्ञापन दिया गया! संयुक्त संघर्ष समिति बूंदी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया की वन विभाग के विभिन्न संगठनों द्वारा वन प्रशासन एवं राज्य सरकार को पिछले लंबे समय से सैकड़ों बार मौखिक एवं लिखित ज्ञापन द्वारा मांग पत्र को अन्य विभागों की तरह वन विभाग के कर्मचारी एवं कार्य प्रभारी कर्मियों पर लागू करने के लिए ज्ञापन दिया जा चुका है संयुक्त संघर्ष समिति वन विभाग राजस्थान के बैनर तले 15 सूत्री मांग पत्र को लागू करने हेतु! प्रशासन एवं राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु वन कर्मियों द्वारा दिनांक 19 सितंबर 2022 से 7 अक्टूबर 2022 तक संभाग स्तर पर धरना प्रदर्शन किए गए था!लेकिन मांग पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं हुई! जिसके मजबूरन आंदोलन का दूसरा चरण प्रारंभ करना पड़ा ! तथा अरण्य भवन जयपुर में संभाग स्तर से आए वन कर्मियों द्वारा दिनांक 2 नवंबर 2022 से 15 नवंबर 2022 तक धरना प्रदर्शन किया गया था!लेकिन मौखिक आश्वासन एवं समय मांगने के बाद संघर्ष समिति द्वारा धरना स्थगित किया गया था दुर्भाग्य से अभी तक हमारी न्याय उचित मांगों पर प्रशासन द्वारा कोई न्याय उचित कार्यवाही नहीं की गई!तथा वन कर्मियों की 15 सूत्रीय मांगों को लागू करने हेतु बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है राज्य के वन कर्मियों राजस्थान वन अधीनस्थ कर्मचारी संघ और कार्य प्रभारी संघ तकनीकी कर्मचारी द्वारा 6 फरवरी 2023 से कार्य का बहिष्कार कर उप वन संरक्षक कार्यालय उप वन संरक्षक कार्यालय राज्य सरकार के वन्य अभ्यारण गेट पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है धरना प्रदर्शन के दौरान वन कर्मचारी संघ बूंदी से जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी रामस्वरूप खटाना, शकुंतला शर्मा, हनुमान सहाय जाट, रामवीर गुर्जर, दिलीप सिंह राठौड़, अनुमान गढ़वाल, ग्यारसी देवी, गोपाल शर्मा व अन्य वन कर्मी शामिल रहे!
संवाददाता पुरषोत्तम बून्दी