Follow Us

आम आदमी पार्टी बूंदी के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर सब्जी मण्डी पेंच ग्राउण्ड यथावत स्थान पर रखने और मुआवजा दलवाने क़ी मांग

बून्दी |19 मई को नगर परिषद बूंदी के प्रशासन द्वारा पेज ग्राउंड से सब्जी मंडी तभी ठेले वालों को अन्यत्र स्थानांतरण करने का आम आदमी पार्टी बून्दी के कार्यकर्ता ओ द्वारा पुरजोर तरीके से विरोध किया है आप पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. किशन लाल मीणा ने कहा कि बैकग्राउंड बहादुर सिंह सर्किल से सब्जी मंडी को अन्यत्र स्थानांतरित करना नगर परिषद प्रशासन की गलत नीति दिखाई दे रही है इस प्रकार से सब्जी मंडी को बहादुर सिंह सर्किल से नैनवा रोड गेट नंबर 5 पर स्थानांतरण से   सब्जी तरी दिल्ली वालों को बनने में काफी नुकसान उठाना पड़ेगा! रातो रात  बैकग्राउंड में सब्जी मंडी मैं राखी के बिनु को तोड़ना सरासर गलत और नाजायज है इस प्रकार से गरीब व्यक्तियों को परेशान करने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा तभी ठेले वालों को समर्थन देते हुए  न्याय की मांग करते हुए जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन!पेंच ग्राउण्ड बहादुर सिंह सर्किल फल सब्जी मण्डी को यथावत स्थान पर कार्यालय नगर परिषद बून्दी के क्रमांक SP1 दिनांक 18.12.2022 के आदेशानुसार रखा जावे । यह कि रात के समय कल दिनांक 18.05.2023 को करीबन 3 बजे पेंच ग्राउण्ड बहादुर सिंक सर्किल फल सब्जी मण्डी बून्दी में फल विक्रेताओं की दुकानो को नगर परिषद बून्दी के आदेशानुसार रात को तोड़ दी गई है, जिसे फल व सब्जी विक्रेताओं का काफी नुकसान हुआ है उसको नगर परिषद द्वारा भरपाई की जावे । यह कि कोटा सरस डेयरी बूथ को नगर परिषद आयुक्त के द्वारा जेसीबी से तोडने के कारण बूथ में आग लग गई जिससे प्रार्थी श्याम कुमार शर्मा को काफी नुकसान हुआ है। यह कि सब्जी विक्रेताओं नगर परिषद द्वारा दिनांक 17 मई 2023 का नोटिस  मई को 2023 को दिया गया।  कि फल व सब्जी विक्रेताओं और कोटा सरस डेयरी में होने वाले नुकसान का मुआवजा दिलाया जावे। और पेंच ग्राउण्ड सब्जी मण्डी को यथावत स्थान पर रखा जावे। यदि कार्यवाही नहीं होती है तो समस्त फल और सब्जी विक्रेता व आम आदमी पार्टी सभी पदाधिकारी द्वारा उग्र आन्दोलन किया जावेगा। ज्ञापन के दौरान आम आदमी पार्टी बून्दी जिला उपाध्यक्ष रुखसाना परवीन , जिला सह सचिव  लोकेश बेरवा, शहर अध्यक्ष भवानी शंकर मेघवाल  व वह सब्जी तडी ठेले वाले लोग मौजूद रहे!

संवादाता पुरषोत्तम लोकेशन बूंदी राजस्थान

Leave a Comment