Follow Us

जिला कलेक्टर मुकेश कुमार चौधरी को ज्ञापन देकर श्रमिक कार्ड को बहाल कर निर्माण श्रमिक के रूप में मिलने वाले लाभ से वंचित करने कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

हिंडोली उपखंड क्षेत्र के रघुनाथपुरा ग्राम पोस्ट ढाबाइयो का नयागांव रंग लाल बेरवा पुत्र कजोड़ लाल बेरवा ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार चौधरी को ज्ञापन देकर श्रमिक कार्ड को बहाल कर निर्माण श्रमिक के रूप में मिलने वाले लाभ से वंचित करने कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है

बून्दी 1 फरवरी 2023 बुधवार को प्रार्थी रंग लाल बेरवा समाज श्री कजोड़ लाल बेरवा द्वारा श्रमिक कार्ड में मिलने वाले लाभ से वंचित रखने वाले श्रमिक कार्मिक विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को दिया गया ज्ञापन! बेरवा समाज का जिला प्रवक्ता सुखदेव बेरवा ने बताया प्रार्थी रंग लाल बेरवा पुत्र श्री कजोड़ लाल बेरवा निवासी ग्राम रघुनाथपुरा पंचायत ढाबाइयो का नया गांव तहसील हिंडोली जिला बूंदी का रहने वाला है वर्तमान समय में गेट नंबर 6 के पीछे जनता कॉलोनी में 5 वर्ष से निवास करता है जो दैनिक मजदूरी निर्माण कार्य करता है भूमिहीन तथा जिसकी श्रमिक कार्ड संख्या b8/2014/0001230 हे और आधार संख्या 271339860766 हे प्रार्थी पूर्व में समय विभाग का पंजीकृत श्रमिक होने पर भी प्रार्थी का पुत्र बालक अरविंद कुमार बेरवा जो कि कक्षा बारहवीं एवं कक्षा 11 वी हंसराज बेरवा गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी बूंदी में नियमित विद्यार्थी के रूप में अध्ययन करता है जिसकी छात्रवृत्ति का आवेदन ऑनलाइन किया गया था श्रमिक विभाग के कर्मचारी द्वारा भौतिक सत्यापन गलत तरिके से करने की वजह से विद्यार्थी को छात्रवृत्ति से वंचित रहना पड़ा! उक्त प्रार्थी ने 2023 सेशन में श्रमिक डायरी बनी होने पर डायरी को रिन्यूअल करवाने के लिए भौतिक सत्यापन करना पड़ता है भौतिक सत्यापन गलत किया गया! जिसकी वजह से विद्यार्थी की छात्रवृत्ति रुक गयी! प्रार्थी श्रमिक मजदूरी कर अपना परिवार का भरण पोषण करता है उक्त भौतिक सत्यापन गलत तथ्य देने वाले अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए बेरवा समाज कुछ लोगों द्वारा ज्ञापन दिया गया!

संवाददाता पुरुषोत्तम बूंदी

Leave a Comment