Follow Us

मध्य प्रदेश : अंडई बांध निर्माण स्थल पर ग्रामीणों की मोर्चाबंदी

प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी

मध्य प्रदेश,…अंडई बांध निर्माण स्थल पर ग्रामीणों की मोर्चाबंदी,,,,,,,,,,,,, ,,,,,,,,,,,

समनापुर ब्लॉक के अंडई में प्रस्तावित बांध निर्माण स्थल पर प्रशासन द्वारा पुलिस बल तैनात कर निर्माणकार्य शुरू की जाने की मुहिम क्षेत्रीय ग्रामीणों के आक्रोश के आगे एक बार फिर से असफल हो गई। ग्रामीणों को आज क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात किए जाने की जानकारी मिल चुकी थी और क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में कल से ही कार्यस्थल पर अपनी तैयारी के साथ डट गए थे। आज प्रशासनिक अमला और पुलिस बल कार्यस्थल पर पहुंचा जहां ग्रामीणों के भारी आक्रोश और तनाव को देखते हुए प्रशासन को तत्काल फोर्स वापस करना पड़ा।प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्य प्रारंभ करने के लिए अन्य जिलों से भी पुलिस बल बुलवाया गया था जो की कल से विकासखंड मुख्यालय समनापुर ने रुका था। आज पुलिस बल और प्रशासनिक अमला जैसे ही कार्यस्थल पर पहुंचा ग्रामीणों ने विरोध प्रारंभ कर दिया तनाव की स्थिति बनते देख प्रशासन को व पुलिस बल उल्टे पैर लौटना पड़ा।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य चन्द्र कला परस्ते और बजाग ब्लॉक के जनपद अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते भी निर्माण स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा में ग्रामीणों ने पुलिस बल की तैनाती और बल पूर्वक कार्य शुरू करे जाने पर सख्त आपत्ति दर्ज करवाई और वे किसी भी स्थिति में कार्य शुरू किए जाने का पुरजोर विरोध करने की पूरी तैयारी से वहां जमा थे उसके बाद प्रशासन को अपना निर्णय बदलना पड़ा। तनाव की स्थिति निर्मित होते देख प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल की , वापसी हो चुकी है ।

Leave a Comment