व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर खोला उपवासरा महाराजगंज :नहाय खाय के साथ शुरू हुआ था लोक आस्था का महापर्व छठ बुधवार को व्रतियों ने डूबते सूर्य की पूजा की, वृहस्पतिवार को उगते सूर्य की उपासना सूर्य उपासना के लिए छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का जनसैब। छठ घाटों पर
उदयाचल भाष्कर को पूजने के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। व्रती महिलाओं ने कई घंटे पानी में खड़े होकर सूर्य देवता के उदय का इंतजार किया। सुबह जब आकाश में लालिमा दिखी तो एकाएक लोग घाटों पर अर्घ्य देने की खातिर आगे बढ़ने लगे। इस बीच घाटों
जिला संवाददाता महराजगंज अरविन्द पटेल