संवाददाता: अमजद पटेल
औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के सेक्टर एक स्थित सिंथोकेम प्रायवेट लिमिटेड ने आज रविवार को सुबह से ही केमिकल युक्त पानी खुले में बहाया। जबकि इस प्रकार के केमिकल के अवशिष्ट खुले में फेकने कि बजाय जहरीले अवशिष्ट नस्ट
करने वाले उद्योग को नस्ट करने के लिए देना चाहिए लेकिन नस्ट करने के लिए आर्थिक खर्च होता है। आर्थिक खर्च को बचाने के लिए खुलेमे केमिकल फेका गया हमारे प्रतिनिधि वीडियो बनाने लगे तभी आनन फानन में पानी ढोल कर नस्ट करने का प्रयास किया गया। संंधित कंपनी के अधिकारी अर्जुन चौहान से बात करना चाही तो कहने लगे कि हमारे कारखाने में वेल्डिंग कार्य होना है इसी लिए कारखाने को धोया गया ताकि कारखाने में आग ना लग सके, मालिक या वरिस्ट अधिकारी के नबर या बात कराने को कहा तो ना बात कराई नाही संपर्क नबर दिए वही दाए बाए कर चुपचाप निकल गए।
अवकाश के दिन का फायदा उठाकर कारखाने से सटे नाले में केमिकल युक्त पानी निरंतर फेका जाता है। इस प्रकार की इंडस्ट्रीज की करतूतों से उद्योगिक क्षेत्र का जलस्तर और वायु खराब कर रहे हैं। अब यह देखा जाए कि प्रशासन कारवाही करता है या दिल्ली की तरह पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र को तबाह करेंगे।