उन्नाव संपूर्ण तहसील दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज ने की संपूर्ण तहसील दिवस में 185 लोगों ने शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई

0
13

हसनगंज उन्नाव संपूर्ण तहसील दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज ने की संपूर्ण तहसील दिवस में 185 लोगों ने शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई जिसमें पुलिस के 31 राजस्व के 77 विकास के 37 अन्य 40 मामले आए पर तीन मामले का निस्तारण हुआ न्यू अलका निवासी 80 वर्ष रामप्यारी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में मांग कर खाना खा रहे हैं मेरा लड़का गुड्डू वा बहू निर्मला सहित उनका लड़का छोटू आए दिन गाली गलौज करता है वह खाना नहीं दे रहा माखी थाना क्षेत्र भदेमु गांव निवासी जीत पाल ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पड़ोसी ने घर के पास की जमीन पर कब्जा जबरन किए हैं 10 बार से अधिक तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगा चुका हूं लेकिन मौके पर कोई अधिकारी नहीं गया जिससे पड़ोसी आए दिन मारपीट की घटनाएं करने की कोशिश करता है
अधीक्षक ने मांखी की स्पेक्टर को फोन करके आरोप आरोपियों पर कार्यवाही करने की निर्देश दिए बबुरी खेड़ी निवासी सुनीता ने बताया कि गांव के ही गौरी शंकर के दरवाजे से 70हजार की कीमत भैंस चोरी कर ले गए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है वहीं दूसरी तरफ मोहान कस्बे में लुटेरों ने दिनदहाड़े महिला की झूमके लुटे भतीजे का मुंडन के कार्यक्रम में शामिल होकर पति के साथ बाइक से घर लौट रही थी महिला के कान की झुमकी नोच कर बाइक सवार लुटेरों फरार हो गए पुलिस घटनास्थल पर आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है कोतवाली क्षेत्र के बीबीपुर चिरियारी गांव से आई थी शनिवार दोपहर 3:00 बजे पति के साथ बाइक से वापस घर जा रहे थे मोहान कस्बा के कटोरे मोहल्ले के पास मलिहाबाद मार्ग की ओर से एक बाइक पर दो युवक आए थे पीछे बैठा युवक ने महिला के कान की झुमकी नोच कर और कस्बे की ओर पुलिस चौकी के बगल से होते हुए फरार हो गए पीड़ित महिला ने मोहान चौकी पर शिकायत पत्र दिया कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि जल्द से लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा|

अतुल कुमार रिपोर्टर इंडियन टीवी न्यूज़ उन्नाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here