बहराइच जिले में 9 स्थानों पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम 843 जोड़े

0
31

बहराइच प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बहराइच, विकास खण्ड मुख्यालय विशेश्वरगंज, बलहा, नवाबगंज, शिवपुर व फखरपुर तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय बैकुण्ठा महसी, परमहंस डिग्री कालेज कैसरगंज व तहसील परिसर मिहींपुरवा (मोतीपुर) के परिसर में सम्पन्न हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान 876 जोड़़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मौजूद जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन ने नवविवाहित जोड़ों को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद देकर उन्हें मण्डप से विदा किया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत कैसरगंज के परमहंस पी.जी. कालेज में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने एसडीएम महेश कुमार कैथल, सीओ कमलेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह, बीडीओ सत्य प्रकाश पाण्डे, गौरव वर्मा एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष सुबेद वर्मा, ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह विसेन, ब्लाक प्रमुख वीपेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ. नीरज वाजपेयी, शिवसहाय सिंह, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, विकास चैधरी, शिवानंद सिंह, पूर्व प्रधान कौशलेंद्र चैधरी व अन्य क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन के साथ 60 नवविवाहित जोड़ों को आशिर्वाद देकर विदा किया|

ब्यूरो चीफ Jitendar bahadur BAHRAICH

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here