Home ताजा खबर मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना एवं पैसा एक्ट जागरूकता सम्मेलन के संबंध...

मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना एवं पैसा एक्ट जागरूकता सम्मेलन के संबंध में बिस्टान पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज

0
13

लोकेशन बिस्टान/अनकवाडी खरगोन जिले की भगवानपुरा तहसील के नगर परिषद बिस्टान, अनकवाडी मे कल शुक्रवार को साढे 3 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लाडली बहना योजना का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने पहुंचे बिस्टान के अनकवाडी!एमपी मे मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये बडी घोषणा की है!उन्होंने योजना के सामान खरीदी में गरबडी की आशंका के चलते ये फैसला लिया है! उन्होंने बुजुर्गो की पेंशन 1000 रूपये महिना करने की भी घोषणा की! सीएम ने कार्यक्रम में 240 करोड रुपये के विकास कार्य की भी सौगात दि है! तथा भगवानपुरा तहसील में विराजमान नन्हेशवर भगवानपुरा रोड और साथ हि बिस्टान नगर मे सिविल अस्पताल बनाने की घोषणा भी की गयी है। ताकि गांव की जनता एवं आसपास की गरीब जनता को स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ मिल सके ! इसमे 30 हजार से ज्यादा हितग्राही और ग्रामीण शामिल हुए! मुख्यमंत्री चौहान ने लाडली बहना योजना के तहत ई केवाईसी के नाम पर रूपये मांगने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की भी बात कही हैं, सीएम ने मंच से ही कलेक्टर और संभाग आयुक्त को इसके कडे निर्देश देते हुए कहा है, कि अनाधिकृत राशि वसुलने वालो को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही कि जाए!सीएम चौहान ने यंह भी कहा कि पेसा एक्ट किसी के खिलाफ नही है,यह आदीवासी भाईयो को और मजबूत करने के लिऐ बनाया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका परिषद के ग्राम बन्हैर के होनहार युवक एवं भगवा आर्मी के लीडर शुभम यादव पिता रमेश यादव ने खरगोन जिले में हो रही अवैध गौवंश की तस्करी मामले में सीएम को लिखित में ज्ञापन सौंपा है!और कहा है,कि हमारे क्षेत्र में अवैध रूप से हो रही हैं, गौ तस्करी जो कि चितौड़गढ़ भुसावल राष्ट्रीय राजमार्ग से आए दिनो कई गौमाताए गौतस्करों का शिकार बनकर अवैध रूप से लगातार सैकड़ों की तादात में ट्रको एवं पिकअप वाहनों में भरकर हमारे क्षेत्र से गुजर कर महाराष्ट्र जा रही है,जिस पर प्रशासन की तरफ से ना के बराबर कार्यवाही हो रही हैं,तथा इस विषय पर कई बार हमने प्रशासन को इसकी सुचना दि है, लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई हैं ,तथा इस विषय को गंभीरता से लेने की कृपा करें और इस पर जल्द से जल्द उचित एवं ठोस कार्यवाही करें अगर इस विषय पर आने वाले कुछ समय मे रोक नही लगती है, तो भगवा आर्मी के द्वारा महाआंदोलन की रणनीति तय करेगा तथा इस समस्या पर शुभम यादव ने सीएम चौहान को चेतावनी भी दि है!

जिला खरगोन इण्डियन टिवि न्यूज़ संवाददाता दिग्विजय सिंह

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× Join Indian Tv News