गाजीपुर प्राथमिक विद्यालय के शौचालय में ताला बंद होने से बच्चे हुए परेशान

0
39

गाज़ीपुर मनिहारी अवदर (सलेमपुर) सरकारी प्राथमिक विद्यालय के शौचालय में बंद पड़ा हैं ताला और शौचालय की शीट भी टूटा हुआ नज़र आया कोई साफ़ सफ़ाई नहीं नज़र आया आप सोच सकते हैं कि बच्चो को कितने परेशानीयो का सामना करना पड़ता होगा जब इसके संबंध में हेड मास्टर आलोक रंजन से बात हुई तो उन्होंने बताया कि हमने इसकी जानकारी कई बार ग्राम प्रधान को दिया की इसको बनवा दिया जाय लेकीन उनके तरफ से कहा गया कि कितनी बारिश को बनवाया जाए गांव के कुछ अराजक तत्वों द्वारा तोड़-फोड़ कर दिया जाता है हमारे पास कोई फंड नहीं है इसको बनवाने के लिए यही कारण है कि लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाते हैं सरकारी योजना धरातल पर आते आते दम तोड़ देती हैं।

अंकित दुबे ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर
7393833292

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here