सी123 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल किन्ही द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का किया गया आयोजन

0
19

रिपोर्टर गुणेश नागेश्वर. किरणापुर

थाना किरनापुर के अंतर्गत आने वाले सी 123 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल किन्ही द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का किया गया आयोजन, दिनांक 9 /02/2023 को पुलिस चौकी किन्हीं द्वारा गरीबों को सामग्री की गई वितरण, पुलिस चौकी के अंतर्गत आसपास की पंचायत किन्ही , कंदराकलां, एवं जामड़ीमेटा पंचायत , के अंतर्गत जितने भी गांव आते हैं l सभी गांवों के ग्रामीणों को जो गरीब हैं उनको कंबल, रेडियो, साल , पावड़ा, गैती, एवं अन्य सामग्री की गई वितरण, जिसमें जरूरतमंद गरीबों को दिया गया सlमन, एवं गांव दिव्यांगों को व्हीलचेयर किया गया वितरण, जिसमें गांव के सभी ग्रामीण बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इसका उद्देश्य जनता एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बीच आपसी सामंजस्य और क्षेत्र में शांति का माहौल बनाए रखना है भविष्य में भी इस प्रकार के प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा इस प्रोग्राम के आयोजन में c123 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मुख्य अतिथि, माननीय श्री. सुधीर कुमार कमांडेड, निरीक्षक राम अवतार, श्री राजमणि प्रसाद द्विवेदी, श्री नोहर बागड़,(सरपंच ग्राम पंचायत कंदराकलां ,) एवं जनपद सदस्य एवं पुलिस चौकी पीने के समस्त जवान रहे मौजूद l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here