इंडियन न्यूज श्री गंगानगर जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार जोशी
पदमपुर में खुलेगा राजकीय कन्या महाविद्यालय , लालगढ़ में खुलेगा राजकीय महाविद्यालय , सूरतगढ़ के बीरमाना में खुलेगा राजकीय महाविद्यालय , सादुलशहर में खुलेगा रोडवेज डिपो , श्रीगंगानगर के पॉलिटेकनिक कॉलेज में नॉन इंजीनेरियरिंग शाखा होगी प्रारम्भ , अनूपगढ़ ITI को सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में किया जाएगा विकसित , सूरतगढ़ में छात्र – छात्रों के लिए सावित्री बाई फूले कन्या छात्रावास , श्रीगंगानगर में अनुसूचित जाती बालक छात्रावास , श्रीगंगानगर जिले में संस्कृत महाविद्यालय , श्रीगंगानगर में वेद विधालय , श्रीगंगानगर मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स की स्थापना , सादुलशहर के मोहनपुरा को सब सेंटर से पीएचसी में कर्मोनत , रायसिंहनगर और पदमपुर में अतरिक्त जिला एवं सैशन न्यायालय , श्रीकरणपुर और सादुलशहर में सिविल न्यायाधीष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय , श्रीगंगानगर में मोबाइल टेस्टिंग लैब , श्रीविजयनगर में अधोगिक क्षेत्र की स्थापना , श्रीकरणपुर – पदमपुर 27 किमी बनेगी सड़क , तीन पुलि से दूलपुरा केरी वाया मोहनपुरा कोणी मदेरा रेनुंगा 26 किमी , सिहंगावली से एनएच वाया अक्कावाली भदुवाली रोतावाली 21 किमी , श्रीविजयनगर से रायसिंहनगर 17 किमी , पदपुर जैतसर रोड से बुड्डा जोहड़ झील और पैनोरमा को जोड़ने वाली दस किमी सड़क श्रीगंगानगर में मस्टर ड्रेनेज सिस्टम , बीरमाना सूरतगढ़ में सहायक अभियंता विद्युत का कार्यालय , सूरतगढ़ में लवकुश वाटिका , बुड्ढा जोहड़ मेले में शामिल होने पर रोडवेज में पचास प्रतिशत छूट , श्रीगंगानर के केंद्रीय कारागृह में क्रेच , रिडमलसर में बनेगी उप तहसील , पदमपुर में बनेगा उप तहसील कार्यालय , मधुमक्खी पालन के लिए किसानों को किया लाभान्वित , जिले में मिनी फूड पार्क , अनूपगढ़ ब्रांच , सूरतगढ़ ब्रांच , रावतसर ब्रांच , पूगल ब्रांच और इनकी वितरिकाओं के जीर्णोद्वार पर 733 करोड़ होंगे खर्च|