सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में सुनीं जनसमस्घ्याएं, दिया समाधान का आश्घ्वासन

0
22
CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath

लखनऊ,03 जुलाई 2023 (यूएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान करीब 400 लोगों की शिकायतें सुनीं और उन्हें आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने जनसमस्याएं सुनने के बाद लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का समाधान करें और जरूरतमंदों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी पहुंचाएं। मिली जानकारी के मुताबिक, जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री खुद कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास गए और उनके आवेदन लिए। उन्होंने अधिकारियों से अपराध संबंधी शिकायतों पर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को भी कहा। पुलिस और राजस्व से संबंधित शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि समाधान में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को दंडित किया जाएगा। आपको बता दें कि इस दौरान सीएम योगी आदित्घ्यनाथ ने गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगने आए लोगों को आश्वासन दिया कि उनके इलाज के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। उन्घ्होंने लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि संबंधित अस्पताल से अनुमानित खर्च का ब्घ्यौरा लेकर निर्धारित प्रक्रिया के तहत उसे मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए जिसके बाद विवेकाधीन कोष से सहायता राशि जारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here