लखनऊ: बीते 8 सालों में कई रिकॉर्ड बनाने वाले CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अब एक और बड़ा इतिहास रच दिया है. CM योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश (UP) में सबसे लंबे समय तक लगातर मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड बनाया है. CM योगी ने 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, तब से वे लगातार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. 80 लोकसभा सीट और 403 विधानसभा सीट वाले उत्तर प्रदेश की राजनीतिक हैसियत पूरे देश में किसी अन्य प्रदेश की तुलना में कहीं ज्यादा है.
CM योगी एक बार में BJP सरकार के UP में सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड पहले ही बना चुके हैं, अब उन्होंने लगातार सबसे ज्यादा समय तक CM रहने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. खास बात यह है कि CM योगी के अलावा सिर्फ गोविंद बल्लभ पंत, मायावती और अखिलेश यादव ने ही 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के अभी तक 5 सीएम बने
प्रदेश में अभी तक बीजेपी के पांच मुख्यमंत्री बने हैं, लेकिन योगी आदित्यनाथ पहले सीएम हैं जिन्होंने 5 साल का सफर पूरा किया और लगातर दूसरा चुनाव जीते है. इससे पहले BJP के ही कल्याण सिंह से लेकर राजनाथ सिंह और राम प्रकाश गुप्ता सीएम बने, लेकिन किसी ने भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 5 साल और 4 दिन सीएम रहे थे
उत्तर प्रदेश का लगातार सबसे ज्यादा लंबे समय तक CM रहने का रिकॉर्ड अब तक UP के द्वितीय CM डॉ. संपूर्णानंद का था वे लगातार 18 दिसंबर 1954 से 6 दिसंबर 1960 तक UP के मुख्य्मंत्री रहे थे. इस फेहरिस्त में अब तक दूसरा नाम आता था समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का. अखिलेश यादव लगातार 5 साल और 4 दिन तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे.