Follow Us

ओवरब्रिज का निर्माण बंद रेलवे फाटक बनी कॉलोनी के लोगों की परेशानी

बून्दी 15 मई को आप पार्टी बून्दी के जिला सचिव चीनू भाटिया के नेतृत्व में कस्बे में ओवरब्रिज निर्माण से रेलवे फाटक बंद होने से कस्बे वासियों के समस्या  को लेकर टीम द्वारा  कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया!!जिसमे बूंदी रोड चोराये पर बन रहे ओवरब्रिज निर्माण में  रेलवे फाटक बंद करी गई जिसमें कस्बे निवासियो को आगमन 3 किलोमीटर  गुम के आना पड़ रहा है जिससे दुकानदारों ,महिलाओ , बच्चो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ओवरब्रिज बनाने वाली कम्पनी ने पहले अंडरपास बनाने का बोला था जिस से आम जन को दिक्कत ना आए और रास्ता चालू रहे पर अंडरपास  बनाए बिना ही कम्पनी ने काम चालू कर दिया आमजन में बड़ा रोष है ज्ञापन के दौरान चीनू भाटिया जिला सचिव आम आदमी पार्टी कृपाल सिंह , जाकिर भाई , रघुवीर मेघवाल, हंसराज मीणा, ,नरेश सुमन, धुली लाल जी, रमेश जी,ओमप्रकाश महावर,बाबूलाल ,आदि साथी मौजूद रहे!

संवाददाता @पुरुषोत्तम बून्दी

Leave a Comment