स्टॉप डेम का निर्माण एसडीओ इंजीनियर रोजगार सहायक सचिव संभाल कर या स्वयं की ठेकेदारी

0
14

इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल से संवाददाता घनश्याम शर्मा

शहडोल जिले से बड़ी खबर है जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत कदौडी जहां स्टॉप डेम का निर्माण किया जा रहा है साधु घाट पर मौके पर जब मीडिया की टीम पहुंची तो स्पष्टीकरण या दिखा गया छड़ के नाम पर साइट पर ही बस छड़ देखने को मिला इंजीनियर की मूल्यांकन के अनुसार किस प्रकार के क्षण को कैसे लगाया जाना है यह जानकारी नहीं है क्या है ना छड़ लगाया जा रहा है सही रूप से ना ही सही रूप से गिट्टी का उपयोग किया जाता है और ना ही सही रेत का उपयोग किया जा रहा है रोजगार सहायक सचिव राकेश उपाध्याय एवं विभाग के इंजीनियर साहब एवं एसडीओ साहब कमीशन खोरी के चक्कर में स्टॉप डेम को बंटाधार करते दिख रहे हैं अब इसमें देखना यह है कि अधिकारी खुद ही ठेका लेकर इंजीनियर साहब रोजगार सहायक सचिव, एसडीओ साहब ठेकेदारी करते दिख रहे हैं आखिरकार प्रदेश सरकार की पैसे का उपयोग अधिकारियों की जेब भरने के लिए है या फिर जनता को लाभ दिलाने के लिए इस प्रकार का निर्माण मुश्किल से लगभग एक बरसात भी ना झेल पायेगी तो बहुत बड़ी बात होगी अब इसमें देखना यह है कि किस-किस अधिकारियों का कमीशन के चक्कर में स्टॉप डेम का निर्माण भ्रष्टाचार की रूप ले ली अगर विभागीय जांच हो जाए संपत्ति की तो उच्च अधिकारियों जेल की हवा खानी पड़ सकती है 5000000 की निर्माण को 1000000 नहीं पूरा कर दिया होगा अनुमानता तो फिर बची रकम किसी को देने की जरूरत ही नहीं इसी लालच में अधिकारी स्वयं ही काम करवाते हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here