Follow Us

कमजोर विधुत तंत्र के चलते कम वोल्टेज मिलने से उपभोक्ता परेशान बिजली उपकरणों को मरम्मत की दरकार

सरकार द्वारा भले ही हर वर्ष जीएसएस मे लगे बिजली उपकरणों के मरम्मत के नाम पर हर वर्ष लाखों रूपए खर्च कर रही हो लेकिन हकीकत देखी जाए तो स्थिति चौकाने वाली है।बिजली उपकरणों के मेंन्टीनेश के नाम पर लाखोें रूपए तो खर्च हो रहे है लेकिन मरम्मत के नाम पर केवल औपचारिकता पुरी हो रही है।ऐसे ही हालात मेड़ता उपखंड के जारोड़ा जीएसएस के है जहां बिजली उपकरण अपनी दुर्दशा पर आंसु बहा रहे है।विधुत तंत्र के कमजोर होनेे से कम वोल्टज व बार बार ट्रिपिंग की समस्या से आए दिन उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।जारोड़़ा मे बने जीएसएस मे जियो,डियो,इनसुलेटर,सहित अनेक उपकरणों के बदलने व मरम्मत करने की आवश्यकता है।बिजली उपकरणों के सही तरीके से काम नही करने से जीएसएस मे रहने वाले कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।कमजोर विधुत तंत्र के चलते उपभोक्ताओं को पुरा वोल्टज भी नही मिलता है जिसके कारण कई बार बिजली उपकरण भी सुचारू रूप से काम नही करते है।

रिपोर्ट ओमप्रकाश गौड़ ब्यूरो चीफ मेड़ता

Leave a Comment