छतरपुर पुलिस द्वारा निरंतर बड़ी कार्रवाई थाना जुझार नगर पुलिस ने लुट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
लूटा हुआ माल 30 हजार रुपये किए बरामद पुलिस उप महानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार जी के कुशल नेतृत्व में पुलिस कप्तान अमित सांधी के तत्वावधान में a. s. p. बिक्रम सिंह पी एल प्रजापति एस डी ओ पी लवकुश नगर के माग्रदर्शन में पुलिस टीम ने दबिश देकर ग्राम मज्ञपरिया से आरोपी सिपाही लाल अहिरवार एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर लूटा गया 30 हजार रुपये भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की फरियादी अनिल अहिरवार ने बताया कि वह किसी काम से जा रहा था तभी सिपाही लाल अहिरवार एवं उसके साथी ने रास्ता रोककर लाठी डंडों से मारपीट कर दी ओर मेरी जैब से 30 हजार रुपये लूट लिए मुझे घायल अवस्था में छोड़ कर भाग गए फरियादी की रिपोर्ट पर जुज्ञारनगर थाने में अपराध क्रं 63/2023 धारा 341.323.394.34 भां दं वि के तहत मामला दर्ज किया गया उक्त कार्यवाही में उप नि॰ बृजेन्द्र कुमार चाचौदिया थाना प्रभारीजुज्ञारनगर प्रधान आरक्षक उस्मान खान प्रधान आरक्षक धर्म राज महैन्दृ सचान तहसीम बानो का महत्वपूर्ण योगदान रहा
जतेन्द्र निगम व्यूरो इन्डियन टीवी न्यूज़ छतरपुर✍️