संवाददाता: अमजद पटेल
पीथमपुर नगर पालिका परिषद चुनाव में परिणाम आज घोषित हो गए। सुबह 9 बजे शुरू हुई सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई कुल 9 डाक मतपत्र प्राप्त हुवे थे, जिसमे 3 निरस्त हुये , वही 6 में से 4 मत काग्रेस को मिले व 2 बिजेपी को। पहले दौर की गणना के साथ ही काग्रेस ने जीत का श्रीगणेश कर दिया
लगातर काग्रेस व बीजेपी ने समर्थक अपने प्रत्याशीयो की जीत की खबर पर खुशियां मनाते रहे जिला अध्यक्ष बाल मुकुंद गोतम ने बताया की ये काग्रेस के कार्यकताओं की जीत है, भारतीय जनता पार्टी अपने कर्मो से हारी है ।भाजपा का भ्रटाचार अपने चरम तक पहूंच गया था, अब हमारी परिषद बनेगी व पीथमपुर की जनता को विकास कर के बताएंगे।
जीत की घोषणा के बाद काग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर नारेबाजी शुरू कर दी।