Follow Us

दिव्यांगों व जरूरतमंदों को युवाओं ने बांटे देशी फ्रिज और सूखा राशन

उमरिया जिला से इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर विजय कुमार यादव 14 मई – भीषण गर्मी में जिले की सक्रिय युवाओं की टोली ने एक अनोखा प्रयास कर दिव्यांगों व जरूरतमंद परिवारों को गर्मी में देशी फ्रिज ( मटके) एवं सूखा राशन उपहार स्वरूप भेंट कर रहे हैं। जिले के युवाओं की टोली भीषण गर्मी में विभिन्न प्रकार के अभियान चलाकर ना केवल मनुष्य, पशु पक्षियों के लिए भी कार्य कर रहे हैं। युवा टीम उमरिया के द्वारा भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्थानीय दिव्यांगों को जरूरतमंद परिवारों को मिट्टी के बने मटके प्रदान किए गए पाली थाना से प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे कहा कि घड़े में एक तो मिट्टी का शोधन होता है दूसरे उसके पानी की तासीर अलग होती है। मटके का पानी गला भी खराब नहीं करता मटके का पानी तेज गर्मी में लू से बचाने में मदद करता है। युवाओं की टोली का यह सराहनीय प्रयास है और हम सबको युवाओं के इस प्रयास में योगदान देकर युवाओं का उत्साहवर्धन करना चाहिए टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि पाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे के सहयोग से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में दिव्यांगों व जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर सूखा राशन एवं देशी फ्रिज मिट्टी के मटके इस भीषण गर्मी में प्रदान किए जा रहे हैं। इन दिनों पारा 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। ऐसे में गर्मी की तपिश से गला तर करने जरूरतमंद व दिव्यांगों को लोगों को मिट्टी के मटके वितरण किए गए। मटकी पाकर दिव्यांगों एवं जरूरतमंद परिवारों के चेहरों में खुशी की लहर छा गई इस नेक कार्य में पाली थाना से प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे, युवा टीम से हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,राहुल सिंह, माया सिंह जयप्रकाश साहू एवं सभी उपस्थित रहे।

Leave a Comment