पीथमपुर। सेक्टर 3 के स्पेशल इकोनामिक जोन मैं स्थित फार्मा सिंबायोटेक कंपनी मैं टैंक सफाई करने के दौरान एक हादसा हो गया। हादसा में करीब 8 श्रमिक बुरी तरह घायल हो गए। वही इस घटना में संजय सावले नामक एक श्रमिक की मौत हो गई। घायल श्रमिको को उपचार के लिए इंदौर की एक निजी अस्पताल भेजा गया है। वही मृतक के परिजन शव को लेकर कंपनी के गेट पर पहुंच गए। और मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वही कंपनी प्रबंधक के अधिकारी कई घंटे तक बात चीत के लिए राजी नहीं हुऐ। मौके पर पहुंचे नगर पुलिस अधीक्षक तरुणनेद्र सिंह बघेल द्वारा किसी तरह श्रमिक और कंपनी प्रबंधन के बीच मीटिंग करवा कर मामले को शांत करवाया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि टैंक सफाई के दौरान श्रमिक की मौत हो गई थी आक्रोशित परिजन शव को लेकर कंपनी के गेट पर धरने पर बैठ गए थे।मृतक के परिजनों और कंपनी की मीटिंग करवा कर मामले को शॉट आउट करवाया गाया है। मृतक के परिजनों की मांग थी कि मृतक के परिवार को 15 लाख रुपए मुआवजे के रूप में राशि दी जाए।और उसके नाबालिक बच्चे को पेंशन मिले। वही मृतक की पत्नी विधवा को पेंशन दी जाए यह सभी मांगे कंपनी द्वारा मान ली गई है। 15 लाख रुपए की राशि मृतक के परिजनों को दे दी गई है। फिलहाल पूरा मामला शांत हो चुका है लाइन आर्डर की स्थिति नहीं है।
संवाददाता अमजद पटेल