शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में MSC संकाय प्रारंभ करने एवं नैनपुर कॉलेज को पूर्ण PG कॉलेज का दर्जा प्रदान करने की उठाई मांग

0
168

मंडला ब्यूरो चीफ डी सी गौतम

शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में MSC संकाय नहीं है। जिसके कारण छात्र-छात्राओं को MSC की पढ़ाई करने बाहर जाना पड़ता है। ज्ञात हो कि आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों एवं 30 किलोमीटर के दायरे में नैनपुर तहसील के अंदर एकमात्र नैनपुर स्तिथ महाविद्यालय ही शिक्षा का केंद्र है। जहां आसपास के सभी ग्रामों से छात्र-छात्राएं अध्ययन करने आते हैं परन्तु यहाँ MSC न होने की वजह से बहोत से छात्र छात्राएं MSC की पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं। जो छात्र छात्राएं सक्षम है वह MSC का अध्धयन करने बहार चले जाते हैं एवं जो गरीब वर्ग से हैं उनके लिए यह स्थिति बहोत कष्टदायक है। बहोत से विद्यार्थी ने अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी अगर MSC संकाय शासकीय महाविद्यालय नैनपुर में प्रारंभ कर दी जाए एवं नैनपुर कॉलेज को पूर्ण पी.जी. कॉलेज का दर्जा प्रदान कर दिया जाए तो सभी छात्र-छात्राओं के लिए यह एक सुलभ सुविधा हो जाएगी एवं किसी भी छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस विषय मे मंडला जिले के जनप्रतिनिधियों जैसे माननीय विधायक जी,माननीय सांसद जी,पूर्व राज्यसभा सांसद जी,माननीय कलेक्टर महोदय जी को पहले पूर्व कार्यकर्ताओं एवं वर्तमान कार्यकर्ता द्वारा धरना प्रदर्शन,आंदोलन,ज्ञापन के माध्यम से लगातार 20 वर्षो से अवगत कराया जा रहा है परन्तु आज दिनांक तक कुछ भी संज्ञान नही लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here